Nazila Sitaishi-Munawar Faruqui News: मुन्नवर की पोल खोलने के बाद गर्लफ्रेंड नाजिला ने उठाया बड़ा कदम, कॉमेडियन से...
नाजिला ने मुन्नवर को धोखेबाज तक कह दिया था. उसने यह भी कहा कि वो अब मुन्नवर से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती।
Nazila Sitaishi-Munawar Faruqui News In Hindi: बिग बास 17 के मजबूत कंटेस्टेंट में सुमार मुन्नवर फारुकी इन दिनों लागातार सुर्खियों में बने हुए हैं. डबल डेटिंग की पोल खुलने बाद से मुन्नवर की मुश्किलें बढ़ गई है. लोग मुन्नवर को धोखेबाज कह रहे हैं। बता दें कि जब से मुन्नवर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है तब से उसने मुन्नवर के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है.
वहीं शो के बाहर मुन्नवर की गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मुन्नवर पर मल्टी डेटिंग का आरोप लगाया। नाजिला ने कहा कि मुन्नवर ने एक टाइम पर कई लड़कियों को डेट किया। इसमें आयशा या मैं ही नहीं बल्कि कई लड़कियां इन्वॉल्व थी. मुझे उसने आयशा के बारें में कुछ भी नहीं बताया था। मैं इस सच्चाई से अंजान थी। उसने मुझसे कहा था कि उसकी लाइफ में मैं ही सिर्फ एक लड़की हूं जिससे वो प्यार करता है. पर मुन्नवर की सच्चाई कुछ ओर ही है.
नाजिला ने उठाया यह कदम
नाजिला ने मुन्नवर को धोखेबाज तक कह दिया था. उसने यह भी कहा कि वो अब मुन्नवर से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। वहीं अब नाजिला ने मुन्नवर से पूरी तरह अलग होने का फैसला कर लिया है. उनसे मुन्नवर से ब्रेकअप कर लिया है. जब वो इंस्टा पर लाइव आई तो काफी दुखी दिखी थी और उसने कह दिया था कि वो मुन्नवर से कोई रिश्ता नहीं रखेगी। नाजिला ने मुन्नवर से ब्रेकअप कर लिया है.
दो हिस्सों में बटे लोग
वहीं सोशल मीडिया पर लोग मुन्नवर को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. लोग मुन्नवर से सफाई चाहते हैं. कई लोग मुन्नवर को गेम खेलने में माहिर बताया तो कई लोग इसे बिग बॉस के गेम का हिस्सा बता रहे है. कई कह रहे हैं है कि गेम जीतने के लिए कुछ भी. बता दें कि इस बीच लोग दो हिस्सों में बट चुके हैं. कई लोग आयशा और नाजिला को लेकर कह रहे हैं कि उनके साथ गलत हुआ है तो कई लोग मुन्नवर को सही मान रहे हैं। लोगों का कहा है कि ये सब मुन्नवर के खिलाफ बस एक गेम है.
गौरतलब है कि मुन्नवर की एक्स आयशा बिग बॉय में एंट्री कर चुकी है और लोग उसे स्पोर्ट ऊी कर रहे हैं. घर में आते ही आयशा ने मुन्नवर से तीखें सवाल किए थे. जिसके बाद मुन्नवर बिग बॉस के घर में फूट-फूटकर रोते नजर आए थे. वो सभी घरवालों से कह रहे थे कि वो फेक नहीं है. वहीं इसके बाद नाजिला ने लाईव आकर बड़ा बम फोड़ दिया। तो देखना होगा कि आयशा और नाजिला के चक्कर में फंसे मुन्नवर कैसे खुद को इससे बाहर निकलते हैं.
(For more news apart from Nazila Sitaishi-Munawar Faruqui News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)