Yo Yo Honey Singh News: चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में होगा Yo Yo Honey Singh का शो, आयोजन की तैयारियां शुरु

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

जिस तरह दिसंबर में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के शो के लिए तीन सड़कों को बंद किया गया था, उसी तरह इस बार भी किया जाएगा।

Yo Yo Honey Singh Chandigarh Concert Venue Latest News In Hindi

Yo Yo Honey Singh News In Hindi : पंचकूला में इन्कार के बाद अब सिंगर हनी सिंह का शो 23 मार्च को चंडीगढ़ में ही होगा। प्रशासन ने सेक्टर-25 में इस शो के आयोजन की मंजूरी दे दी है। आयोजकों ने सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में शो की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। पुलिस अफसरों ने दौरा कर सिक्योरिटी के लिहाज से तैयारियों का जायजा भी लिया। यह शो पहले चंडीगढ़ में होना था, लेकिन बाद में इसे पंचकूला शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई थी। पंचकूला प्रशासन ने शो की मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद आयोजकों ने चंडीगढ़ में शो करवाने के लिए एप्लाई किया।

इस शो के लिए आयोजकों को बढ़े हुए रेट के हिसाब से करीब 5 लाख रुपए जमा करवाने होंगे। प्रशासन ने सेक्टर-34 और सेक्टर-25 में 5000 या इससे ज्यादा गैदरिंग वाले शो के लिए बुकिंग अमाउंट अब 5 लाख रुपए प्रति दिन कर दिया है। पहले यह सिर्फ 30 हजार रुपए था। वहीं, सेक्टर-34 में बड़े शो या कन्सर्ट की मंजूरी प्रशासन नहीं देगा। इस तरह के इवेंट सेक्टर-25 में ही होंगे।

यह रूट होंगे बंद, ट्रैफिक होगा डायवर्ट...

जिस तरह दिसंबर में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के शो के लिए तीन सड़कों को बंद किया गया था, उसी तरह इस बार भी किया जाएगा। इनमें सेक्टर-15/24 चौक से से धनास टर्न के आगे यूनिवर्सिटी तक की सड़क, सेक्टर-25/38 मोटर मार्केट चौक से सीधा टी-प्वाइंट पीयू व धनास लेक रोड, और सेक्टर-25/38 से डड्डूमाजरा की ओर जाने वाली रोड को वन-वे किया जाएगा

पुलिस ने लिया तैयारी का जायजा

वीरवार शाम एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर, एसपी हेडक्वार्टर मंजीत सिंह, एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल, कई डीएसपीज व इंस्पेक्टरों ने रैली ग्राउंड का जायजा लिया।

ये है तैयारी

* मेन एंट्री प्वाइंट के बाद जिगजैग रास्ता बनेगा।

* 1100 के करीब जवान तैनात होंगे सुरक्षा में।

* वीआईपीज की गाड़ी क्रीमेशन ग्राउंड के साथ लगते ग्राउंड में पार्क होंगी।

* सेक्टर-25 कुम्हार कॉलोनी चौराहे के पास बड़ा एंट्री गेट बनेगा। इसके आगे तीन गेट बनेंगे।

(For More News Apart From Yo Yo Honey Singh Chandigarh Concert Venue Latest News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)