Bigg Boss 17 : सुशांत को याद कर रो पड़ीं अंकिता, बोलीं- उसका ना होना सबसे खराब फीलिंग है...
कल के एपीसोड में देखा गया कि अंकिता मुनव्वर के साथ बातचीत कर रही थी...
Bigg Boss 17: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं. बिग बॉस के घर में अंकिता अकसर ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करती और उसके बारें में बात करती नजर आती है. एक बार अंकिता ने मुनव्वर से बात करते हुए अपने औप सुशांत के ब्रकअप की वजह बताई थी वहीं अब एक बार फिर से अंकिता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो गईं. इस बार भी अंकिता मुनव्वर से बात करती नजर आई। उसने बातों ही बातों में यह बता कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थी.
सुशांत को याद कर भावुक हुई अंकिता
कल के एपीसोड में देखा गया कि अंकिता मुनव्वर के साथ बातचीत कर रही थी... तभी अंकिता मुनव्वर से कहती हैं कि तुम्हारी दिल टूटने वाली शायरी मुझे पुरानी यादें याद दिलाती है. अंकिता कहती हैं, 'तू ये यब मत बोला कर...ये चीजें मुझे बुरी तरह हिट करती हैं.....' फिर अंकिता एमएस धोनी फिल्म का गाना गाने लगती है.
और सुशांत को याद करते हुए कहती हैं कि, 'वह बहुत अच्छा इंसान था...मैं ऐसे बोलती हूं ना कि वो था...तो मुझे बहुत अजीब लगता है। अभी तो सब ठीक है....मैं नॉर्मल हो चुकी हूं...लेकिन वह इस दुनिया में नहीं है, यह बहुत ही खराब फीलिंग है।' अंकिता ने आगे यह भी बताया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थी... मुनव्वर से इस बारे में बात करते हुए अंकिता कहती हैं कि... मैं ये बात नहीं करना चाहती...ऐसा नहीं है कि मुझे ये नहीं बताना है पर मैं तो उसके अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थी....मैं जा ही नहीं पाई...मुझे लगा मैं नहीं देख सकती...मैं ये नहीं देख सकती थी...विक्की ने बोला था मुझे कि तू जा कर आ...मैंने कहा नहीं...मैं ये कैसे देख सकती हूं। उसका इस दुनिया में ना होना सबसे खऱाब फीलिंग है...
अंकिता ने आगे कहा कि "किसी का जाना क्या होता है मैंने अपनी लाइफ में यह पहले एक्सपीरियंस नहीं किया था. मैंने पहली बार अपने पापा को देखा मुन्ना मैं पापा को बिग बॉस के बारे में बताया करती थी...ये सारी चीजें मुझे हिट करती हैं।"
गौरतलब है कि अंकिता और सुशांत टीवी शो पवित्र रिश्ता में काम करते हुए एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों टीवी के काफी पॉपुलर कपल थे. ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी. हालाकि दोनों 6 साल डेट करने के बाद अलग हो गए थे.