Bigg Boss 17 : मन्नारा संग जुड़ रहा मुनव्वर फारुकी का नाम, गर्लफ्रेंड Nazila Sitaishi ने किया रिएक्ट

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

नव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने अपने पोस्ट में तंज कसा है.

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17  : स्टैंडअप कॉमेडियन और लॉकअप विनर मुनव्वर फारूखी इन दिनों इंडिया का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के  17वें सीजन में नजर आ रहे है. लोग उन्हें घर में काफी पसंद कर रहे हैं और उनके फैंस उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी जीतते देखना चाहते है. घर में सभी के साथ मुनव्वर की अच्छी दोस्ती है वहीं लोग उसकी और मन्नारा चोपड़ा की बॉन्डिंग स्पेशल लगती है.  लोग उन्हें प्यार से #‘मुन्नारा’भी बुलाते है. लोगों को उनकी जोड़ी अच्छी लगती है. वहीं इस बीच मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी भी सामने आई है. नाजिला ने लोगों को चुप कराने के लिए पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने अपने पोस्ट में तंज कसा है. नाजिला ने लिखा है कि  एक चीज जो मैं चाहती हूं लोगों को पता चले वह यह है कि जो भी चीज ऑनलाइन दिखता है वो वैसा होता नहीं है. कोई भी इतना अच्छा नहीं होता जितना वो दिखाता है. रियलिटी आपको और भी सरप्राइज कर सकती है.  वो कहते हैं न 'अपने आइडल्स से कभी नहीं मिलना चाहिए'. क्योंकि जैसा आप उन्हें समझते हैं वो रियल लाइफ में उससे बहुत अलग होते हैं. इसीलिए टीवी और ऑनलाइन जो दिखाया जा रहा है उससे बेवकूफ मत बनिए.

वहीं अब लोग इस पोस्ट को मुनव्वर और मन्नारा के साथ जोड़ रहे हैं.  घर के अंदर दोनों में खास दोस्ती देखने को मिल रही हैं ऐसे में सभी को लग रहा है कि नाजिला ने इस पर एतराज जताया है और उससे मुनव्वर और मन्नारा की दोस्ती देखी नहीं जा रही है. 

आपको बता दें कि  नाजिला एक पॉपुलर फैशन इन्फ्लुएंसर और  व्लॉगर है. उसके यूट्यूब पर 1.1मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 8 लाख फॉलोवर है. नाजिला और मुनव्वर पिछले दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.  कई बार दोनों साख में स्पॉट किए जा चुके है.