Bigg Boss 18 News: टाइम गॉड के नाम पर बिग बॉस के घर में करण की चर्चा हुई तेज, #KaranVeerMehra vs All कर रहा ट्रेंड

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

कैप्टन की जगह, हमारे पास टाइम गॉड है और घर में जेल भी वापस आ गई है।

Karan discussion intensified in Bigg Boss house news in hindi

Bigg Boss 18 News: बिग बॉस 18 का अब नए टाइम गॉड के नाम पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर विवादित रियलिटी शो और इसके प्रतिभागियों से जुड़ी वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस सीजन ने टीआरपी के मामले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन हमने देखा है कि कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा कर रहे हैं और शो को पसंद कर रहे हैं। यह सीजन काफी अलग है क्योंकि इस बार कई नए कॉन्सेप्ट हैं। कैप्टन की जगह, हमारे पास टाइम गॉड है और घर में जेल भी वापस आ गई है। अब तक घर में काफी ड्रामा और विवाद हो चुके हैं।

ऐसे में घर में एक तरह घर के लोग और करण को टाइम गॉड न बनने देने के पीछे विवाद जारी है। ऐसे में  अब तक के सामने आई एपीसोड़ में आप भी देख सकते है कि कैसे लोग करण को लेकर अपनी अपनी राय दे रहे है। लेकिन अगर ये सब बात करण को पता लग जाएगी तो क्या होगा। वहीं सबके राज खुलने भी बहुत जरूरी है।

ऐसे में देखना होगा की क्या करण एक बार फिर इस टाइम गॉड की लड़ाई में जीत पाते है या फिर से हार जाएंगे।

(For More News Apart From Karan discussion intensified in Bigg Boss house News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)