Bigg Boss OTT 3 Elimination News: अदनान शेख और सना सुल्तान हुए बेघर!

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

प्रतियोगी अदनान शेख और सना सुल्तान घर से बाहर हो गए हैं, वहीं शो में कई धमाके होने जारी है।

Adnaan Shaikh and Sana Sultan Evicted!, Bigg Boss OTT 3 news in hindi

Bigg Boss OTT 3 Elimination News In Hindi: बिग बॉस ओटीटी 3 में एक बड़े घटनाक्रम में, प्रतियोगी अदनान शेख और सना सुल्तान घर से बाहर हो गए हैं। इससे पहले दीपक चौरसिया कम वोटों के कारण शो से बाहर हो गए थे।

गौर हो कि Bigg Boss OTT 3 ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग केवल कंटेस्टेंट के बारे में ही बात कर रहे हैं। लेकिन इस बार के शो में लगातार शो में एक के बाद एक एलिमिनेशन शो की दिलचस्पी को बढ़ा तो रहे है। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की शो में तेजी से होते एलिमिनेशन और वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में मात्र लोगों की धड़कने तेज कर रही है।

वहीं लोगों का कहना है कि ऐसा ही चलता रहा तो सभी बाहर हो जाएंगे। लेकिन देखना होगा की शो में आगे और कौन-कौन से रंग देखने को मिलते है।

(For more news apart from Adnaan Sheikh and Sana Sultan Evicted news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)