Saba Khan Wedding News: शादी के बंधन में बंधी सबा खान, इंस्टाग्राम पर साझा की निकाह की तस्वीरें
सबा की बहन सोमी खान, जो 'बिग बॉस 12' में उनके साथ आई थीं, भी इस शादी में शामिल हुईं।
Saba Khan tied the knot News in Hindi: 'बिग बॉस 12' की चर्चित कंटेस्टेंट सबा खान ने एक नए जीवन की शुरुआत करते हुए बिजनेसमैन वसीम नवाब से शादी कर ली है। सबा ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें और जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है। हालांकि, यह शादी गुपचुप तरीके से इसी साल अप्रैल में हुई थी, जिसे उन्होंने अब तक अपने फैंस से छुपा कर रखा था।
सबा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कुछ दुआएं खामोशी से कबूल हो जाती हैं, जब तक कि दिल पूरी तरह तैयार न हो जाए। उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और उनसे अपनी नई जिंदगी के लिए दुआएं मांगी।
तस्वीरों में सबा खान लाल रंग के हैवी वर्क वाले पारंपरिक दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि वसीम नवाब सुनहरी शेरवानी और मैरून पगड़ी में उनके साथ नजर आए।
सबा की बहन सोमी खान, जो 'बिग बॉस 12' में उनके साथ आई थीं, भी इस शादी में शामिल हुईं। गौरतलब है कि सोमी ने भी कुछ महीने पहले राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी। सबा और सोमी ने शो में अपनी 'विचित्र जोड़ी' के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर, राजस्थान में शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं शादी एक बेहद निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। वहीं अब लोग उनको इसके लिए बधाई दे रहे है।
(For more news apart from Saba Khan tied the knot, shared Nikaah photos on Instagram news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)