Bigg Boss 17: इस हफ्ते घर से बेघर होंगे एक साथ 5 कंटेस्टेंट, मेकर्स ला रहे हैं बड़ा ट्वीस्ट, अब इन नए सेलेब्स की एंट्री

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

रिपोर्ट्स की माने तो अगले हफ्ते  एक- दो नहीं बल्कि पुरे पांच कंटेस्टेंट घर से बेघर होंगे।

Big Twist In Bigg Boss 17

Big Twist In Bigg Boss 17 : कलर्स पर प्रसारित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 पिछले एक महीने से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस बार शो में काफी कुछ अलग देखने को म्ल रहा है. शो में लागातार ट्वीस्ट  पर ट्वीस्ट आ रहे हैं. जो लोगों को काफी अच्छा भी लग रहा है. घर के अंदर कंटेस्टेंट  के बीच रोज लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं. फिलहाल घर के अंदर कुल 15 कंटेस्टेंट्स हैं, जो 3 अलग-अलग घरों दिल, दिमाग और दम में रह रहे हैं. माना जा रहा है कि शो टाआरपी लिस्ट में अपना नाम लाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है ऐसे में शो के मेकर्स एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. जो घर के अंदर रह रहे लोगों के लिए तगड़ा झटका है. 

रिपोर्ट्स की माने तो अगले हफ्ते  एक- दो नहीं बल्कि पुरे पांच कंटेस्टेंट घर से बेघर होंगे। खबर है कि इस हफ्ते घर से कुल पांच लोगों को निकाल दिया जाएगा। वहीं खबर है कि पांच लोगों को निकाले जाने के बाद घर में कुछ नए लोगों की एंट्री भी होगी। इसके लिए शो के मेकर्स कई सेलेब्स को अपरोच कर रहे हैं.

ये कंटेस्टेंट्स है नोमिनेटेड

बता दें कि बीते दिन हुए नोमिनेशन में अनुराग यानि बाबू भय्या, अंकिता लोखंडे, जिगना, सना और सनी तहलका नोमिनेट किए गए हैं. हालांकि जो 5 लोग घर से बेघर होंगे वह कौन है अभी उनके नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि जिनका शो में योगदान कम है उन्हें बिग बॉस बाहर का रास्ता दिखा देंगे. वहीं इन कंटेस्टेंट के जाने के बाद कुल 6 नए कंटेस्टेंट की एंट्री भी होगी. शो के मेकर्स कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लेकर आएगी। मेकर्स शो को और भी मनोरंजक बनाने की तैयारी में है. 

इन सेलेब्स की हो सकती है एंट्री

घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं.  शो के मेकर्स इन्हें लागातार अपरोच कर रहे है.  वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर जिन सेलेब्स का मान सामने आ रहा है उनमें पहला नाम एक्टर अध्ययन सुमन का है. वहीं एरोटिक कंटेंट के लिए चर्चा में रहने वाली  पूनम पांडे की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. बता दें कि पूनम पांडे  रियलिटी शो लॉकअप में भाग ले चुकी है. सोशल मीडिया स्टार भाविन भानुशाली का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है.  बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम को भी शो के मेकर्स अपरोच कर रहे हैं.  अनुपमा और एक विवाह ऐसा भी जैसे टीवी शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस  तस्नीम नेरुकर की भी शो में वाइल्ड कार्ड  एंट्री हो सकती है. वहीं ओटीटी एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी भी शो का हिस्सा बन सकती है.

पहले भी हुई थी दो वाइल्ड कार्ड की एंट्री

बता दें कि  बिग बॉस  की हिस्ट्री में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जहां एक साथ पांच कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होंगे। गौरतलब है कि बिग बॉस 17 में पहले ही दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई की। दोनों ही वाइल्ड कार्ड  शो में अपनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए मनस्वी ममगई पहले ही हफ्ते में घर से बाहर हो गई थी. वहीं अब मेकर्स कुछ नया करने की सोच रहे हैं और शो में नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करा रहे हैं. 

बिग बॉस 17 के घर में फिलहाल अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय,​​​​​​​ मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल (बाबू भैया), अरुण, सनी (तहलका), नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, रिंकू, जिग्ना, फिरोजा (खानजादी), समर्थ बने हुए है. वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद घर में क्या नया देखने को मिलेगा इसके लिए थोड़ी इंतजार करना पड़ेगा।