खेसारीलाल यादव स्टारर फिल्म ' फरिश्ता' का ट्रेलर हुआ रिलीज , पागल के किरदार में खेसारीलाल ने जीता फैंस का दिल
फिल्म में खेसारी लाल यादव एक पागल के किरदार में नजर आए हैं, जिसकी खूब वाहवाही हो रही है।
Patna: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म 'फरिश्ता' का ट्रेलर आज वेब म्यूजिक के यूट्यूब प्लेटफार्म से रिलीज हो गया है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव एक पागल के किरदार में नजर आए हैं, जिसकी खूब वाहवाही हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं जिन्होंने एक बार फिर से खेसारी को एक नए अंदाज में बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करने का दम दिखाया है। इसकी एक झलक आज रिलीज हुई ट्रेलर में देखने को मिल रही है। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी हैं, जिन्होंने साउथ से आकर भोजपुरी में एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है।
अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म की शुरुआत एक पागल बेटे से परेशान माता-पिता के रिश्ते से होती है, जहां पिता पागल बेटे से परेशान होकर उसे अपने घर से धक्के मार कर निकाल देता है। फिल्म पागल का किरदार खेसारी लाल यादव निभा रहे हैं, जिन्होंने इस किरदार को अपने अभिनय कौशल से जीवंत बना दिया है। फिल्म में खेसारी के लुक को देखकर उनके फैंस भी दंग रह गए। इस फिल्म में कई सारे भावनात्मक एंगल भी ट्रेलर के हिसाब से देखने को मिले हैं। फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल है। लेकिन फिल्म की प्रस्तुति बेहद आकर्षक, मनोरंजक और दर्शनीय है। इस फिल्म से जुड़ी एक रोचक बात हम आपको अभी बता दे रहे हैं कि जब फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी तब खेसारी लाल यादव ने अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए 20 दिनों तक नहाया भी नहीं।
खेसारी लाल यादव के बारे में कहा जाता है कि अपने काम को लेकर बेहद सजग रहते हैं और उन्हें किरदार में घुस जाने की ललक काफी रहती है। यही वजह है कि खेसारी लाल यादव की अभिनय क्षमता दिन-ब-दिन काफी प्रभावशाली और उन्नत होती जा रही है। इसकी गवाही फिल्म 'फरिश्ता' का यह ट्रेलर देता है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा मेघाश्री को कास्ट किया गया है जिनकी शादी फिल्म में पागल खेसारी लाल यादव से होती है। ट्रेलर में यह भी देखने को मिल रहा है कि खेसारी लाल एक समय बाद ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन फिर से वे पागल के किरदार में वापसी करते हैं, जो फिल्म के प्रति सस्पेंस पैदा करता है। फिल्म के संगीत और डायलॉग्स बेहतरीन है।
बता दें कि फिल्म 'फरिश्ता ' की प्रस्तुति वेब म्यूजिक कर रही है जबकि फिल्म का निर्माण गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड से हो रहा है। फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है और संगीत कृष्णा बेदर्दी का है। लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और अरविंद तिवारी का है। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी आरआर प्रिंस हैं। इफ फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री के साथ साथ पूजा गांगुली, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, प्रकाश जैश, सोनू पांडेय, रिंकू भारती और खुशबू यादव मुख्य भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।