Bigg Boss 17: बिजनेस की दुनिया में बड़ी पहचान रखते हैं विक्की जैन, उनके नेटवर्थ के आगे जीरो है अंकिता
आज हम आपको विक्की जैन के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद ही आप जानते होंगे....
Bigg Boss 17, Vicky Jain vs Ankita Lokhande Net Worth: बिग बॉस 17 अपने आखरी हफ्तें में है. 23 जनवरी को दिखाए गए एपिसोड में अंकिता लोखंडे के पति पति विक्की जैन घर से बेघर हुए. उन्हें कम वोट मिले थे. वहीं अब शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट मुनव्वर, मन्नारा, अभिषेक, अरुण और अंकिता बचे हैं. इनमें से कोई एक बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. शो के फाइनल के करीब आकर विक्की का घर से बेघर होना उनके लिए बड़ा कठिन होगा.
शो में विक्की जैन ने कई कंटेस्टेंटों से बेहतर किया था. उनके स्पोटरों का कहना है कि वो टॉप 5 में जाना डिजर्व करते थे. बता दें कि विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे के साथ शो में आए थे. उन्होंने शो में रहने के लिए काफी कुछ किया. वहीं अब वो शो से बाहर है. वहीं अंकिता टॉप 5 में है. आज हम आपको विक्की जैन के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद ही आप जानते होंगे....
Vicky Jain vs Ankita Lokhande Net Worth
-विक्की जैन अंकिता लोखंडे से किसी भी चींज में उनसे पीछे नहीं हैं. जहां अंकिता टीवी की एक बड़ी एक्ट्रेस है वहीं विक्की की भी बिजनेस की दुनिया में बड़ी पहचान है. विक्की के कई अलग-अलग बिजनेस है. वहीं विक्की की नेटवर्थ अंकिता से कई गुना है.
-विक्की के पास एमबीए की डिग्री है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही विक्की कोल ट्रेडिंग, वॉशरी ऑपरेशन, लॉजिस्टिक्स, बिजली, हीरे और रियल एस्टेट समेत कई बिजनेस से जुड़े हुए हैं।
-अगर बात विक्की के नेटवर्थ की करें तो उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ से ज्यादा है.वहीं अंकिता की नेटवर्थ 30 करोड़ है.
-विक्की Box Cricket League टीम मुंबई टाइगर्स के को-ऑनर हैं.
-विक्की एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. विक्की के पास कारों की कलेक्श है. उनके पास लैंड क्रूजर और मर्सेडीज बेंज है.
बता दें कि विक्की और अंकिता ने एक दूसरे को क सालों तक डेट किया फिर 14 दिसंबर, 2021 दोनों ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की .