अगर आपको भी है ट्रेडिशनल लुक से प्यार तो पलक तिवारी के इस लुक को कर सकती हैं रिक्रिएट

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

पलक तिवारी अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है.

If you also love traditional look then you can recreate these looks of Palak Tiwari

बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनका हर एक लुक लोगों को अपना दीवाना बना लेता हैं. आप भी एक्ट्रेस के लुक से इंस्पिरेशन लेकर उन्हें रिक्रिएट कर सकती हैं .

इस लेटेस्ट लुक में पलक तिवारी ने हैवी एंबेलिश्ड लहंगा कैरी किया, जिसमें वह काफी स्टनिंग दिख रही हैं.

खुले बाल और मिनिमल इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. 

ग्लैम न्यूड मेकअप में वह वाकई दिल जीत रही हैं.

इस तस्वीर में पलक तिवारी का लुक सभी दिल चुराने में कामयाब है. आप भी इस तरह के लुक को किसी फैमली फंक्शन में पहन सकती है।