पॉपुलर सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

एक्सीडेंट के समय एक्ट्रेस का मेंगेतर भी कार में मौजुद था. उन्हें भी चोटें आई है.

Popular serial 'Sarabhai vs Sarabhai' fame actress Vaibhavi Upadhyay died in a road accident

Mumbai: टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. पॉपुलर टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस का एक्सीडेंट परसो यानी सोमवार को कुल्लू के बंजार में हुआ था. बताया जा रहा है कि वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर संग कार में तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं. लेकिन अचानक कार ने अपना कंट्रोल खो दिया और बड़ा एक्सीडेंट हो गया. दरहसल एक्ट्रेस की कीर एक गहरी खाई में जा गिरी और एक्ट्रेस की मौत हो गई.

बता दें कि एक्सीडेंट के समय एक्ट्रेस का मेंगेतर भी कार में मौजुद था. उन्हें भी चोटें आई है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  जानकारी के मुताबिक़ वैभवी अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ उनकी फोरचुनर गाड़ी में बंजार की तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं.  तभी ये बड़ा हादसा हो गया.

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब गाड़ी में वैभवी को देखा तो तब तक उनकी मौत हो गई थी. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से जय सुरेश गांधी को बाहर निकाला गया और उनका बंजार अस्पताल में इलाज किया गया. वैभवी के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है.