Shah Rukh Khan News: पेरिस के म्यूजियम ने जारी किया शाहरुख खान के नाम पर सोने का सिक्का
यहां आपको बता दे कि पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम द्वारा यह सिक्का आज नहीं बल्कि साल 2018 में जारी किया गया था.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
Shah Rukh Khan News: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। शाहरुख को विदेशी फैंस से भी खूब प्यार मिलता है और विदेशों से भी उन्हें काफी सम्मान मिलता है। एक बार फिर उन्हें एक और बड़े सम्मान से नवाजा गया है.
यह सम्मान शाहरुख खान को फ्रांस से मिला है. दरहसल, फ्रांस के पेरिस स्थित प्राचीन ग्रेविन म्यूजियम ने शाहरुख खान के नाम पर एक सोने का सिक्का जारी किया है। ये सम्मान पाने वाले शाहरुख खान इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं.
यहां आपको बता दे कि शाहरुख खान पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम के सेलिब्रिटी लिस्ट में 2008 में ही शामिल हो गए थे. हाल ही में विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर सोने के सिक्के वाला पोस्ट शेयर किया तो फैंस के बीच इसकी चर्चा होने लगी।
गौर हो कि अपने अब तक के फिल्मी करियर में शाहरुख खान को देश-विदेश में कई सम्मान मिल चुके हैं. शाहरुख खान के स्टारडम का सिक्का फ्रांस में भी चलता है. इस देश में शाहरुख को मिलने वाले सम्मानों में एक और सम्मान जुड़ गया है।
यह पहली बार नहीं है, जब फ्रांस ने शाहरुख खान को सम्मानित किया है. इससे पहले भी फ्रांस में किंग खान के प्रति काफी सम्मान देखा गया है. साल 2008 में इसी म्यूजियम में शाहरुख खान का मोम का पुतला भी लगाया गया था. खास बात यह है कि किंग खान के 14 मोम के पुतले सिर्फ फ्रांस में ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में भी बनाए गए हैं। पेरिस का ग्रेविन म्यूजियम शाहरुख खान के नाम पर सोने का सिक्का जारी करने वाली पहली संस्था है।