Jo Bachay Hain Sang Samait Lo: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी पहली पाकिस्तानी सीरीज, फवाद- माहिरा की जोड़ी आएगी नजर
सीरीज 2013 के बेस्ट सेलिंग उर्दू नॉवेल 'जो बचे हैं संग समेट लो' (Jo Bachay Hain Sang Samait Lo) पर आधारित है।
मुंबई: इन दिनों पाकिस्तानी ड्रामा को भारत खूब देखा जा रहा है. ऐसे में खबर है कि पाकिस्तानी ओरिजिनल सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. वेब सीरीज का नाम है 'जो बचे हैं संग समेट लो' . सीरीज में फवाद खान, माहिरा खान और सनम सईद साथ नजर आएंगे।
ये सीरीज 2013 के बेस्ट सेलिंग उर्दू नॉवेल 'जो बचे हैं संग समेट लो' (Jo Bachay Hain Sang Samait Lo) पर आधारित है।
'जो बचे हैं संग समेट लो' में अहद रजा मीर, हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशाल खान, नादिया जमील, ओमैर राणा और समीना अहमद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस सीरीज की शूटिंग इटली, ब्रिटेन और पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर की जा रही है। फवाद खान, माहिरा खान और सनम सईद की गिनती पाकिस्तान के शीर्ष कलाकारों में होती है।