Varun Dhawan News: बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंचे अभिनेता वरुण धवन, भस्म आरती में हुए शामिल
कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी आए नजर, कल रिलीज होगी फिल्म ‘बेबी जॉन’
Varun Dhawan News In Hindi: क्रिसमस के मौके पर अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में आज मंगलवार को फिल्म से पहले वरुण भगवान के दर्शनों के लिए बाबा महाकाल के मंदिर में पहुंचे। वहीं इस दौरान सभी बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे, जहां वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
भस्म आरती के दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती के हर उस अनुभव को महसूस किया। बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान अभिनेता वरुण धवन और कीर्ति सुरेश दोनों ही परंपरागत कपड़ों में नज़र आए।
इस दौरान वरुण धवन ने कुर्ता पजामा पहना हुआ था साथ ही अभिनेत्री भी हरे रंग के सलवार सूट में भस्म आरती देखने पहुंची। इस दौरान लोगों के साथ वरुण नंदी हाल में लगभग 2 घंटे तक यह भस्म आरती में हाथ जोड़े श्री महाकाल का उद्घोष करते दिखाई दिए।
(For more news apart from Actor Varun Dhawan arrives for darshan of Baba Mahakal News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)