Govinda-Sunita Ahuja Divorce : कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा-सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों को बताया अफवाह

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

गोविंदा के भांजे से तलाक की अटकलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने आरोपों को सिरे से नकार दिया।

Krishna Abhishek said news of Govinda-Sunita Ahuja divorce a rumor news in hindi

Govinda-Sunita Ahuja Divorce News In Hindi : मनोरंजन उद्योग में उस समय हलचल मच गई जब अभिनेता गोविंदा की खबरें मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, खबरें है कि गोविंदा और उसकी पत्नी सुनीता आहूजा अलग होने की तैयारी में है। उनके कथित तलाक की अटकलें जंगल में आग की तरह फैल गईं है, गोविंदा और सुनीता दोनों ने ही चुप्पी बनाए रखने का फैसला किया। इस बीच गोविंदा के भतीजे कृष्णा अभिषेक अब इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया आई है।

गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहों पर कृष्णा की प्रतिक्रिया

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेता-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, जो पिछले कुछ समय से मामा गोविंदा के साथ अच्छे संबंध में नहीं थे, ने अब दोनों परिवारों के बीच के मुद्दों को सुलझा लिया है। जब गोविंदा के भांजे से तलाक की अटकलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने आरोपों को सिरे से नकार दिया।

खैर मीडिया में इस तरह की खबरें कभी भी ज्यादा दिनों तक छुपाई नहीं जा सकती , लेकिन जहां परिवार के लोग इस तरह की बातों को सीरे से खारिज कर रहे है, वहीं देखना होगा की दोनों कपल इसपर क्या प्रतिक्रिया देते है।

( For More News Apart From Krishna Abhishek said news of Govinda-Sunita Ahuja divorce a rumor News in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)