who is Orry : जानें कौन है ओरी जिसकी 'बिग बॉस'17 में हुई एंट्री ? आखिर क्यों बॉलीवूड सेलेब्स खिंचवाते हैं इनके साथ फोटो
ओरी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके है.
A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)
'Bigg Boss' 17 : कलर्स का सबसे विवादित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में खूब ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. वहीं अब सोशल मिडिया पर बड़े-बड़े बॉलीवूड सेलेब्स के साथ नजर आने वाले ओरी भी बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री कर ली है.
इस बीच ओरी मंच पर अपने साथ ढेर सारा सामान भी लेकर आए. सलमान खान ने ओरी का स्वागत करते हुए कहा कि तुम तो वाइल्ड कार्ड हो इतना सारा सामान लेकर क्यों आए हो. सलमान ने आगे कहा कि हम इस शो में सभी को सम्मान के साथ अंदर भेजते हैं लेकिन हम आपको सामान के साथ अंदर भेजेंगे... सलमान आगे कहते हैं कि पूरी दुनिया जानना चाहती है कि आप क्या करते हैं? ओरी का कहना है कि पूरी दुनिया जानना चाहती है कि मैं क्या काम करता हूं, मैं आपको बता दूं कि मैं बहुत सारा काम करता हूं। मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं। ओरी का ये जवाब सुनकर सलमान भी हंसने लगे.
आखिर कौन है ओरी
बता दें कि ओरी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके है. हर कोई उनके बारे में जानना चाहते है. इन दिनों वह कई बॉलीवूड पार्टीज में नजर आ रहे है. साथ ही वह हर बड़े स्यार के साथ फोटो भी शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें ओरी कोई आम व्यक्ति नहीं है. उनकी बॉलीवूड में काफी अच्छी पहचान है. जाह्नवी कपूर, नीसा देवगन, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे कई स्टारकिड्स के ओरी फ्रेंडलिस्ट में टॉप पर आते है.
आपको बता दें कि ओरी का पुरा नाम ओरहान अवात्रामणि है. ओरी एक बहुत ही अमीर घर से आते है. ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वो सारा अली खान के साथ अमेरिका में पढ़ाई करते थे. जहां दोनों की दोस्ती हुई थी. ओरी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वो एक सिंगर, सोशल एक्टिविस्ट हैं। वह बिजनेसमैन सूरज के अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के बेटे हैं। बता दें कि अवत्रामणि एक बेहद अमीर परिवार है और वे शराब, होटल और रियल एस्टेट व्यवसाय में शामिल हैं।
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में ओरी ने बताया कि उनके पास 9 लाख 80 हजार रुपये की घड़ियों से लेकर 1.5 लाख रुपये के जूते तक हैं.