Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया शादी के लिए प्रपोज, सिंगर ने कपल के लिए गाया खास गाना
वीडियो में दिलजीत कपल के पीछे खड़े होकर एक रोमांटिक पंजाबी गाना गाते नजर आ रहे हैं.
Boy proposed to his girlfriend for marriage in Diljit Dosanjh concert pune News In Hindi: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भारत के अलग-अलग शहरों में मेगा कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस कॉन्सर्ट के कारण वो लागातार सुर्खियों में है. उनके कॉन्सर्ट में न सिर्फ भारी भीड़ पहुंच रही है बल्कि इन म्यूजिकल इवेंट्स के दौरान काफी इमोशन्स भी देखने को मिल रहे हैं।
24 नवंबर यानी रविवार को सिंगर ने पुणे में अपना कॉन्सर्ट आयोजित किया। इस प्रोग्राम से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। वैसे तो दिलजीत के इवेंट से वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज हम जिसकी बात करेंगे वो बेहद खास है। इस बार एक्टर के कॉन्सर्ट में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करता नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने रील पोस्ट की है, जिसमें एक व्यक्ति दर्शकों की तालियों के बीच स्टेज पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए घुटनों पर बैठता है। उसके बाद वह उसका हाथ चूमता है और गले लगाता है। वीडियो में दिलजीत कपल के पीछे खड़े होकर एक रोमांटिक पंजाबी गाना गाते नजर आ रहे हैं, वीडियो में वह मूमेंट और भी खास दिख रहा है.
उसके बाद दिलजीत ताली बजाते हुए दर्शकों से उनके लिए ताली बजाने के लिए कहते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, गायक ने फिर अपने दोनों प्रशंसकों से बात की . सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिलजीत उस शख्स से हाथ मिला रहे हैं वहीं इस दौरान शख्स दिलजीत से कहता है कि जिस लड़की से वो शादी का प्रस्ताव रख रहा है, उसके साथ वो 13 साल से रिलेशनशिप में है। क्लिप के आखिर में दिलजीत ने अपनी बात दोहराई।
लोगों की प्रतिक्रिया
पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन दिलजीत की खूब तारीफ कर रहा है। एक शख्स ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत और खुशी भरा पल।' वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, 'दिलजीत उन्हें देखकर बहुत खुश हैं।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'ये ड्रीम प्रपोजल है दोस्त।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मूमेंट है भाई मूमेंट है..' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ये प्रपोजल कितना खास है, सालों तक याद रहने वाला है।'
दिल लुमिनाटी इंडिया दौरे के लिए दिलजीत का शेष चरण
आपको बता दें, रविवार को राज्य के आबकारी विभाग ने आखिरी समय में कदम उठाते हुए दिलजीत के कार्यक्रम में शराब परोसने का परमिट रद्द कर दिया था। यह फैसला एनसीपी पार्टी की युवा शाखा और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल के साथ-साथ कुछ स्थानीय निवासियों और संगठनों द्वारा कार्यक्रम में शराब परोसने के कड़े विरोध के बाद लिया गया था। इस महीने की शुरुआत में अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा था कि अगर सरकार पूरे देश में शराब पर प्रतिबंध लगाती है, तो वह इस पर गाने बनाना बंद कर देंगे। दिलजीत का दिल-लुमिनाती टूर कोलकाता (30 नवंबर), बेंगलुरु (6 दिसंबर), इंदौर (8 दिसंबर) और चंडीगढ़ (14 दिसंबर) में होगा। वह 29 दिसंबर को गुवाहाटी में भारत दौरे का समापन करेंगे।
(For More News Apart From Boy proposed to his girlfriend in Diljit Dosanjh concert News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)