Bigg Boss 17 Voting: वोटिंग के लिए बचा है बस एक दिन, जान लें कैसे करें अपने चहिते कंटेस्टेंट को वोट
शो का फिनाले जबरदस्त होने वाला है. फैंस लगातार अपने फेवरेट को जीताने के लिए वोट कर रहे हैं. वहीं कई लोग अभी भी वोट कैसे करना है इसके बारे में नहीं...
Bigg Boss 17 Finale, Voting: 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का फिनाले होना है. शो के टॉप 5 सदस्य एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस भी अपने चहिते सदस्य को वोट देकर फिनाले तक पहुंचाने के रेस में लगे है. रविवार को सलमान खान शो के विजेता को बिग बॉस की ट्रॉफी का ताज पहनाएंगे. शो के टॉप 5 में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण श्रीकांत मशेट्टी ने जगह बनाई है.
शो का फिनाले जबरदस्त होने वाला है. फैंस लगातार अपने फेवरेट को जीताने के लिए वोट कर रहे हैं. वहीं कई लोग अभी भी वोट कैसे करना है इसके बारे में नहीं जानते है ऐसे में वो अपने फेवरेट सदस्य को वोट नही कर पा रहे हैं. तो हम आपको वोटिंग कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं चताकि आप आप जिसे जिताना चाहते हैं उसे टाइम रहते वोट दें सकें.
कैसे करें वोट
अपने चहिते केटेस्टेंट को बचाने के लिए आपको अपना किमती वोट देना होगा, वोट देने के लिए आपके फोन में जियो सिनेमा ऐप होना चाहिए. ऐप में अपना अकाउंट भी बनाना होगा. जिसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, उम्र और जन्मतिथि. अब आप बिग बॉस 17 सीजन में जाकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर उसे फाइनल तक पहुंचा सकते है और उन्हें जीता भी सकते हैं.
कब तक कर सकते हैं वोट
बता दें कि वोटिंग लाइन फिनाले राउंड से पहले रविवार को 12 बजे तक ही खोली जाएगी. आप उस सीमित समय तक ही वोट कर पाएंगे.
एक-दूसरे को टक्कर दे रहे अभिषेक, मुनव्वर
जैसा कि सभी जानते है कि शो में अभी टॉप 5 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं. वहीं शो का विनर भी कोई एक ही होगा. अगर रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. दोनों को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. आधे लोग अभिषेक को विनर मान रहे हैं तो आधे मुनव्वर को . वोटिंग के मामले में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा तीसरे स्थान पर है. वहीं अरुण मैशेट्टी फिलहाल पीछे चल रहे हैं.
गौरतलब है कि शो का फिनाले 28 जनवरी को है. फिनाले एपिसोड 6 घंटे का होनेवाला है जो शाम 6 बजे शुरू होगा. विनर का ऐलान आधी रात को होगा.