Dance Deewane Season 4 Winner: गौरव-नितिन बने 'डांस दीवाने सीजन 4' के विजेता, मिला लाखों का इनाम
माधुरी दीक्षित नेने और सुनील शेट्टी द्वारा जज किए गए शो का आखिरी एपिसोड कल रात प्रसारित किया गया।
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
Dance Deewane Season 4 Winner: 'डांस दीवाने सीजन 4' का शनिवार रात धमाकेदार फिनाले हुआ। इस साल इस शो ने फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया। यह शो फरवरी 2024 में शुरू हुआ था और 25 मई को इसका फिनाले था। अद्भुत डांस परफॉर्मेंस और प्रतियोगियों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े से भरे सीजन के बाद 'डांस दीवाने सीजन 4' का फिनाले हो गया है। माधुरी दीक्षित नेने और सुनील शेट्टी द्वारा जज किए गए शो का आखिरी एपिसोड कल रात प्रसारित किया गया।
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के शो 'डांस दीवाने 4' की फिनाले नाइट बेहद शानदार रही। ग्रैंड फिनाले में एक्टर कार्तिक आर्यन भी पहुंचे। गौरव और नितिन ने 5 जोड़ियों को हराकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। चमचमाती ट्रॉफी के साथ इस जोड़ी को 20 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली। 'डांस दीवाने 4' के विजेता नितिन ने कहा कि वह जीत की रकम अपने माता-पिता और कुछ रकम एक चैरिटेबल ट्रस्ट को देंगे। वहीं गौरव ने कहा कि कर्ज चुकाने के लिए मैं कुछ पैसे पापा को दूंगा, कुछ पैसे पापा को दूंगा और बाकी खर्च करने के लिए रखूंगा। गौरव ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें कन्नड़ समझ नहीं आती थी और नितिन हिंदी नहीं बोलते थे, इसलिए डांस के जरिए दोनों एक-दूसरे के करीब आए।
शो के ग्रैंड फिनाले में गेस्ट बनकर आए कार्तिक आर्यन ने माधुरी दीक्षित के साथ खूब डांस किया। ये देखकर हर कोई ताली बजाने पर मजबूर हो गया। हमेशा की तरह भारती सिंह ने भी शो होस्ट करते हुए खूब कॉमेडी की। आपको बता दें कि 'डांस दीवाने 4' के फिनाले तक का सफर 6 जोड़ियों ने तय किया था। इनमें चिरश्री और चैनवीर, श्रीरंग और वर्षा, युवराज और युवांश, काश्वी और तरनजोत, दिव्यांश और हर्ष, गौरव और नितिन शामिल थे। इन बाकी 5 जोड़ियों को हराकर गौरव और नितिन ने अब सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
(For more news apart from Gaurav-Nitin became the winners of Dance Deewane Season 4 News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)