Bigg Boss 19 News:  बिग बॉस 19 के पांचवें हफ्ते के नॉमिनेशन में कौन हो सकता है घर से बाहर...!

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

खैर देखना होगा की आखिरकार कौन वो सदस्य है, जो अपनी कमियों की वजह से घर से बेघर हो जाएगा।

Bigg Boss 19 nominated contestants, tomorrow eviction news in hindi

Bigg Boss 19 News In Hindi:  'बिग बॉस 19' के घर में पांचवां हफ्ता शुरू होते ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आया है। इस बार कैप्टन अभिषेक बजाज को छोड़कर, सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल चुडासमा ने अपने एक फैसले से घर के 6 सदस्यों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। ऐसे में सभी को ये जानने के लिए उत्सुक्ता हो रही है, कि इस बार घर से कौन सा सदस्य घर से बेघर हो जाएगा। ऐसे में सोशल मीडिया में हो रही चर्चा को लेकर कई तरह के क्यास लगाए जा रहे है। ऐसे में जानते है की कौन होगा घर से बेघर....

पांचवें हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

घर में धमाकेदार नॉमिनेशन के बाद घर में लगातार हंगामे पर हंगामे हो रहे है, ऐसे में इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों में ये 6 कंटेस्टेंट्स शामिल हैं, जिसको लेकर हो रही चर्चा पर आपको बताते है।

प्रणित मोरे (Pranit More)

अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

अवेज़ दरबार (Awez Darbar)

नीलम गिरि (Neelam Giri)

मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari)

अब तक कैसा रहा इन नॉमिनेट सदस्यों का घर में एंटरटेनमेंट

घर में हुए नॉमिनेशन के बाद से कई सदस्य तो घर में लगातार हल्ला गुल्ला कर सुर्खियां बटोर रहे है, लेकिन अभी भी कई लोगों में बाकी नॉमिनेशन में मौजूद लोगों को देखने का अवसर ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में घर में मौजूद लोगों के दिलों में राज करने वाले मृदुल तिवारी अभी तक घर में नहीं दिख रहे है, लोगों को उनका भरपूर साथ मिल रहा है, लेकिन उनके घर से बेघर होने से कोई खास असर नहीं पड़ेगा, वहीं अवेज़ दरबार के भी लाखों फैंस होने का बाद भी उनकी हंसी, मस्ती और भावुक्ता सभी से लोगों लेकिन घर के मुद्दों में उनकी कम भागीदारी की वजह से वे अक्सर लोगों के निशाने पर होते है। वहीं गौरव, नीलम, अशनूर, प्रणित की घर में बढ़ती मौजूदगी लोगों को उनके लिए और ज्यादा उत्सुक कर रही है, ऐसे में देखना होगा की आखिरकार कौन वो सदस्य है, जो अपनी कमियों की वजह से घर से बेघर हो जाएगा।

(For more news apart from Bigg Boss 19 nominated contestants, tomorrow eviction news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)