Garuda Chapter 1 Movie OTT Release Update: जाने गरुड़: अध्याय 1 किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

गरुड़ चैप्टर 1 एक एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन क्रांति बाला ने किया है।

Garuda Chapter 1 Movie OTT Release Update News in hindi
Garuda Chapter 1 Movie OTT Release Update News in hindi

Garuda Chapter 1 Movie OTT Release Update: गरुड़: अध्याय 1 सत्य देव अभिनीत एक तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म है, और कहानी गरुड़ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलौकिक क्षमताओं वाला एक शक्तिशाली पक्षी है, जो अपनी मां और खुद को सांपों की गुलामी से मुक्त करना चाहता है ।

गरुड़ अध्याय 1 कहानी

गरुड़ चैप्टर 1 एक एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन क्रांति बाला ने किया है। फिल्म में सत्य देव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत हर्षवर्धन रामेश्वर ने दिया है, जबकि छायांकन सौंदर राजन ने किया है और इसका संपादन अमर रेड्डी कुदुमुला ने किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक नामा, देवांश नामा ने अभिषेक पिक्चर्स बैनर के तहत किया है।

रिलीज़ की तारीख

गरुड़ः अध्याय 1 फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि 28 मई 2025 को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Garuda Chapter 1 Movie OTT Release Update

फिल्म गरुड़: अध्याय 1 28 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज को तैयार है। फिल्म का क्रेज़ लोगों में देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब लोग इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे जानना चाहेंगे। 

बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, वहीं  OTT पर रिलीज की डेट भी सामने नहीं आई है। 

(For ore news apart From da Chapter 1 OTT Release Date & Platform Update News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)