Cannes 2023: अनुष्का ने किया शेयर कान्स से अपना दूसरा लुक, देखें तस्वीरें

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

अनुष्का ने सफेद रंग का ऑफ-शोल्डर गाउन पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था.

Anushka shares her second look from Cannes

New Delhi:इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल काफी सुर्खियों में है। कई बॉलीवुड हसीनाओं ने यहां पर शिरकत की है। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने भी अपना कांन्स डेब्यू कर लिया है।  

एक्ट्रेस के दूसरे लुक की बात करें तो, अनुष्का शर्मा के दूसरे लुक में वह कार्टियर की ज्वेलरी प्रादा पहने दिखाई दे रही हैं. उन्होंने शिमर पैंट के साथ बेबी पिंक कलर का ट्यूब टॉप पहना था. उन्होंने अपना मेकअप सिंपल ही रखा था। अनुष्का इस लुक में भी काफी कहर ढा ही थी। 

अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "La nuit…"


बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके साथ जिन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आई थीं.