"दिल से बुरा लगता है यार" मीम फेम देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

लोकप्रिय यूट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत की खबर ने उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है

Devraj Patel died in a road accident

'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग से देशभर में वायरल कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल की सोमवार को रायपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रायपुर के तेलीबांध थाना इलाके में हुई  जब रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ़्तार ट्रक ने देवराज की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर ही देवराज पटेल की मौत हो गई है. हादसा रायपुरे के लाभांडी इलाके में हुआ. 

लोकप्रिय यूट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत की खबर ने उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं देवराज के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है.

देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:"

बता दें कि देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के निवासी थे. लेकिन रायपुर जिले में वीडियो के सिलसिले में रहते थे। देवराज के पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी करते हैं. वहीं देवराज पटेल के एक और भाई हेमंत पटेल हैं. आपको बता दें कि यूट्यूब पर देवराज पटेल के 4 लाख से ज्यादा सस्क्राइबर है. उनके वीडियो में मिलियन व्यूज मिलते थे. वे अलग-अलग विषयों मजाकिया वीडियो बनाते थे.