Oscar 2024 : ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से भेजी गई मलयालम फिल्म ‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’
कहानी साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर आधारित है.
चेन्नई : मलयालम फिल्म ‘‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’’ (2018 Everyone is a Hero) को एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (ऑस्कर अवॉर्ड) के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने बुधवार को यहां इसकी घोषणा की।
प्रख्यात फिल्म निर्माता और चयन समिति के अध्यक्ष गिरीश कसरावल्ली ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि मलयालम फिल्म को जलवायु परिवर्तन के बेहद प्रासंगिक विषय पर आधारित होने के लिए चुना गया है। यह फिल्म दिखाती है कि समाज में जिसे विकास समझा गया है उसके कारण लोगों को कितनी परेशानियां होती हैं।
बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. इसकी कहानी साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर आधारित है. इसमें बाढ़ के सामने इंसानियत की जीत को अच्छी तरह से दिखाया गया है.
एफएफआई के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने कहा कि कसरावल्ली की अगुवाई में 16 सदस्यीय चयन समिति ने कई फिल्में देखने के बाद इसका चयन किया।