Bigg Boss 19: गौहर ने सलमान खान के सामने अमाल को लगाई फटकार, कहा 'दोगले हो'

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

बिग बॉस के वीकेंड वार में गौहर खान ने आवेज दरबार को उनकी चुप्पी पर खरी-खोटी सुनाई.

Gauahar reprimanded Amaal in front of Salman Khan news in hindi

Bigg Boss 19: बिग बॉस का वीकेंड का वार इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है, जहां गौहर खान आवेज दरबार और अमाल मलिक को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाने वाली हैं। गौहर आवेज को उनकी गलतियों का आईना दिखाएंगी, जबकि अमाल को भी उनकी गतिविधियों के लिए खरी-खोटी सुनने को मिलेगी। (Gauahar reprimanded Amaal in front of Salman Khan) 

वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान खान, आवेज से कहते हैं कि मैं आपकी तभी मदद कर सकता हूं. जब आप अपनी मदद खुद करें. जैसे पूरे हफ्ते आप मुद्दों पर नहीं बोले हैं. मैं उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा। इसके बाद स्टेज पर गौहर खान की एंट्री होती है. वो आवेज से कहती हैं कि आपको यहां पर क्या हो रहा है. गौहर ने आवेज से कहा कि अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे, तो कौन लड़ेगा. उन मुद्दों पर बिल्कुल चुप हो, जहां बोलना चाहिए. अगर आप नहीं बोलेंगे, तो आपको शो में रहने का चांस नहीं मिलेगा।

अमाल पर भड़कीं गौहर 

आवेज से बात करने के बाद गौहर का पारा हाई हो जाता है।वो अमाल की पोल खोलते हुए कहती हैं कि आपका कैरेक्टर दोगला आ रहा है और आप किसी के नहीं हैं।

बिग बॉस के प्रोमो को देखने के बाद फैन्स काफी उत्साहित हैं और गौहर खान के बोल्ड अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि "बुली गैंग की बैंड बजने वाली है", जबकि दूसरे ने कहा कि "किसी ने तो आकर सच कहा"। कई फैन्स ने गौहर को उनके सीधे और स्पष्ट बोलने के तरीके के लिए प्यार दिया है और सलमान खान के सामने अमाल को लताड़ने के लिए उनकी तारीफ की है।

(For more news apart from Gauahar reprimanded Amaal in front of Salman Khan news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)