OTT Release : इस सप्ताह OTT पर रिलीज होनेवाली है ये धमाकेदार फिल्में

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

इस हप्ते थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक के अच्छे ऑप्शन मिलेंगे , जिसे आप घर पर ही अपनी फैमिली के साथ देख सकते है। 

OTT Release: These blockbuster films are going to be released on OTT this week

New Delhi: ओटीटी प्लैटफॉर्म आज के समय में काम में व्यस्थ लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का बड़ा साधन है। अगर आप किसी कारण से सिनेमाघर नहीं जा पाते तो OTT पर आप अपने फेवरेट फिल्मों को एन्जॉय कर सकते है। बड़े बड़े स्टार्स भी अब OTT पर डेब्यू कर रहे हैं। हर महीने OTT प्लैटफॉर्म पर धमाकेदार फिल्मे और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। मार्च का आखिरी हफ्ता भी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर काफी अच्छा दिख रहा है. इस सप्ताह अलग-अलग ओटीटी ऐप पर कई बड़ी और धमाकेदार फिल्में रिलीज हनेवाली है। 

इस हप्ते थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक के अच्छे ऑप्शन मिलेंगे , जिसे आप घर पर ही अपनी फैमिली के साथ देख सकते है। 

 इंग्लिश कॉमेडी सीरीज इंडियन समर्स हिंदी में आ गई है जो एमएक्स प्लेयर पर 27 मार्च से स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में ब्रिटिश और भारतीय एक्टर्स लीड रोल में हैं.सीरीज की कहानी 1932 की है. 

हॉरर थ्रिलर फिल्म अनसीन :

30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिवरडेल का छठा सीजन शुरू होगा। यह सुपरनेचुरल हॉरर क्राइम ड्रामा है.

गैसलाइट - 

31 मार्च को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर सारा अली खान  स्टारर फिल्म गैसलाइट रिलीज होनेवाली है। इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मेसी लीड रोल में हैं.

यूनाइटेड कच्चे -

31 मार्च को जी5 पर सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म यूनाइटेड कच्चे रिलीज होनेवाली है। यह सीरीज ब्रिटेन में ऐसे प्रवासियों की परेशानियां हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है जो जरूरी पेपरवर्क के बिना वहां रहते हैं.

कॉपीकैट किलर -

 किल बोकसून - यह एक कोरियन फिल्म है जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में जियोन डो-येओन, सोल क्यूंग-गु लीड रोल में हैं।