Bigg Boss OTT 3 News: एल्विश यादव ने सरेआम साई केतन राव को दी धमकी, कहा, 'भाई बिग बॉस के बाहर भी जिंदगी है'
यूट्यूबर और ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव ने साईं केतन राव को कड़ी चेतावनी जारी की है।
Bigg Boss OTT 3 News: बिग बॉस ओटीटी 3 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. इसके साथ ही पहला एलिमिनेशन भी हो चुका है. हर सीजने की तरह इस सजन में घरवालों के बीच दोस्ती और लड़ाई देखी जा रही है. शो में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लवकेश कटारिया और टीवी एक्टर साई केतन राव के बीच पहले ही दिन से टक्कर हो रही है. दोनों अक्सर किसी न किसी बात को लेकर एक-दूसरे पर चढ़ते रहे हैं. वहीं इनके बीच की लड़ाई शो के बाहर तक पहुंच गई है.
दरहसल लोकप्रिय यूट्यूबर और ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव ने साईं केतन राव को कड़ी चेतावनी जारी की है। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो में एल्विश ने कहा कि लव कटारिया उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह उनके साथ कोई भी गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे, साई केतन राव को धमकी देते हुए एल्विश ने कहा कि भले ही वो शो के अंदर कुछ नहीं कर पाएं लेकिन बिग बॉस के बाहर भी जिंदगी है...वो उन्हें जरूर देख लेंगे.
वीडियो में लव कटारिया के साथ साईं केतन राव की बदसलूकी के कुछ किस्से सुनाते हुए एल्विस यादव ने कहा कि उन्होंने एक क्लिप देखी जो साईं केतन राव की थी, जिसमें वह कटारिया से लड़ते नजर आ रहे हैं. फिर उसने कटारिया के गाल पर थप्पड़ की तरह हाथ फेरा . फिर आगे उसने कटारिया जब आगे जा रहा थो तो उसके हाथ खींचे.
एल्विश ने वीडियो में कहा, "मैंने ये क्लिप देखी, मुझे लगा भाई इस लड़के की हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की. चलो, भाई कटारिया ने उस हिसाब से जवाब नहीं दिया, हम बाहर से क्या कर सकते हैं. खेल चल रहा है, हम न तो अंदर की चीजें बाहर ला सकते हैं और न ही बाहर की चीजें अंदर ला सकते हैं. पर इतना बता दे कि बिग बॉस के बाहर भी जिंदगी है साई केतन राव भाई . हमारे भाई से थोड़ा प्यार से बात करना भाई. वो अंदर की बात है, ये सब बाहर मत करना."
(For more news apart from Elvish Yadav publicly threatened Sai Ketan Rao News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)