जब अंग्रेजी बोल रहे कमेंट्रेटर की बातों का जवाब नहीं दे पाए रिंकू, बुमराह ने किया कुछ ऐसा जो जीत लेगा आपका दिल
बता दें कि रिंकू सिंह का हाथ अंग्रेजी में तंग है.
New Delhi: IPL में अपना जलवा दिखाने वालें रिंकू सिंह अब भारतीय टीम में शामिल हो चुके है. भारतीय टीम के साथ जुड़ने के बाद भी उन्होंने कमाल कर दिया. दरहसल, आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेलते ही रिंकू एक बार फिर चमक गया. इस मैच में रिंकू को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जिसके बाद जब वो अपना चेक और ट्रॉफी लेने पहुंचे तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बता दें कि रिंकू सिंह का हाथ अंग्रेजी में तंग है. और यही कारण है कि जब वो ट्रॉफी और चेक लेने स्टेज पर पहुंचे तो वो अंग्रेजी कमेंट्रेटर की बातों का जवाब अंग्रेजी में नही दे पाए. इस दौरान कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जो किया वो आपका दिल जीत लेगा।
दरहसल जब रिंकू जवाब नही दे पाए तो बुमराह ने उनके लिए सबकुछ आसान कर दिया। बुमराह रिंकू के ट्रांसलेटर बन गए. रिंकू से जो भी सवाल पूछा गया , रिंकू ने उसका जवाब हिंदी में दिया और बुमराह ने उसे उसे ट्रांसलेट किया। पिछले कुछ दिनों से रिंकू सिंह और बुमराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, लोग दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं.