फिर विवादों में हनी सिंह का 'MANIAC सॉन्ग, गाने में घोड़े का इस्तेमाल को लेकर शिकायत दर्ज, भूषण कुमार को नोटिस

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

बता दे कि यह कारण बताओ नोटिस पंडित राव धरेनश्वर की शिकायत पर जारी किया है।

Notice to Bhushan Kumar for using horse in  Honey Singh  MANIAC song News In Hindi:
Notice to Bhushan Kumar for using horse in  Honey Singh  MANIAC song News In Hindi:

Notice to Bhushan Kumar for using horse in  Honey Singh  MANIAC song News In Hindi: बॉलीवुड सिंगर यो-यो हनी सिंह के गाने 'मैनिएक' को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं । अब गाने में 'घोड़े' के इस्तेमाल करने पर टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार को नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी किया गया है, जिसमें घोड़ों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई है। 

बता दे कि यह कारण बताओ नोटिस पंडित राव धरेनश्वर की शिकायत पर जारी किया है। इसमें हनी सिंह के गाने 'MANIAC ' को लेकर कहा गया है कि इस गाने में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड से अनुमति लिए बिना घोड़े का इस्तेमाल किया गया है.  जिस पर आपत्ति जताई गई है।

शिकायतकर्ता पांडीराव ने टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार और गायक हनी सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग की.

इसमें यह भी कहा गया है कि टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पाने के लिए सीबीएफसी को गलत जानकारी दी

टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पाने के लिए सीबीएफसी को गलत जानकारी देने का आरोप है.

 पंडितराव का कहना है कि यह धोखाधड़ी का स्पष्ट मामला है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि  टी-सीरीज ने बोर्ड से अनुमति लिए बिना घोड़े का उपयोग किया है, जो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 26 ए का उल्लंघन है। बिना अनुमति के पशुओं को प्रदर्शित करना अवैध है। बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है, अन्यथा बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की जाएगी।

(For ore news apart From Notice to Honey Singh Bhushan Kumar for using horse in MANIAC song News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)