Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में फिर हुई मुनव्वर की एंट्री, घरवालों के लेकर आए क्या नया ट्वीस्ट!
मुनव्वर घर वालों से तीखे सवाल करने वाले हैं.
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' फिनाले के करीब है. 2 अगस्त को पता चलेगा ताज आखिर किसके सिर पर सजेगा. वहीं इस बीच 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी की भी घर में एंट्री हो गई है. मुनव्वर घर वालों से तीखे सवाल करने वाले हैं.
बिग बॉस तक ने एक्स पर एक पोस्ट में मुनव्वर की बिग बॉस के घर से तस्वारें शेयर की है. बिग बॉस तक ने एक्स पर लिखा, मुनव्वर यहां चाय पीने और घर के सदस्यों के साथ दिल से जुड़ी कुछ बातें साझा करने के लिए आए हैं!
वहीं दूसरे पोस्ट में मुनव्वर साई केतन से बात करते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस तक ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मुनव्वर के दिल की बात का पहला दौर साईं केतन राव के साथ शुरू हुआ! क्या सई मसालेदार सवालों और साहसिक आरोपों से बच पाएगी?
बताया जा रहा है कि वो किसी एक या फिर दो सदस्यों को एलिमिनेट कर सकते हैं। इस हफ्ते 4 सदस्य नॉमिनेटेड हैं। अरमान मलिक, लव कटारिया, साई केतन राव और सना मकबूल नॉमिनेटेड हैं।
(For More News Apart from Munawar Faruqui enters Bigg Boss OTT3 house News in hindi , Stay Tuned To Rozana Spokesman)