Instagram Down: चलते-चलते ठप हुआ इंस्टाग्राम, यूजर्स परेशान
कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बवाल काटा हुआ है।
Instagram Down: दुनिया भर के कई यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम डाउन हो गया है। कई लोग लगातार इसके बारे में शिकायत कर रहे हैं। Downdetector.com के मुताबिक, यह एक अस्थायी आउटेज हो सकता है, क्योंकि कुछ यूजर्स अभी भी इंस्टाग्राम का उपयोग कर पा रहे हैं।
मैसेज और रील्स में ज्यादा इश्यूज हैं और कई लोगों की इंस्टा फीड भी रिफ्रेश नहीं हो रही है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बवाल काटा हुआ है। (Instagram crashed while on the move, users are upset News in Hindi )
उनके मुताबिक, लॉग इन करने, फोटो और वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है।डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, भारत में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद जैसे शहरों में यह दिक्कत आ रही है।
(For more news apart from Instagram crashed while on the move, users are upset News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)