Who is Orrry? : जानिए कौन है ओरी, जिसपर जान छिड़कती है बॉलीवुड की हसीनाएं

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

लोग जानना चाहते है कि आखिर यह कौन है जो अचानक से सामने आ गया है और स्टार किड्स का फेवरेट हो गया है. 

Who is Orrry? Know who is social media sensation ori kaun hai

Who is Orrry? : इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवूड सेलेब्स के साथ अंतरंगे से पोज बनाकर फोटो खिंचवाते दिख रहे ओरी की हर तरफ चर्चा हो रही है. स्टार किड्स से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवूड सेलेब्स और बिजनेस मैन भी उसके साथ फोटो शेयर कर रहे है. ओरी कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. वहीं अब लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. लोग जानना चाहते है कि आखिर यह कौन है जो अचानक से सामने आ गया है और स्टार किड्स का फेवरेट हो गया है. 

बता दें कि हालही में ओरी ने बिग बॉस 17 के घर में भी वाइल्ट कार्ड  बनकर एंट्री ली है. सलमान खन ने ओरी का स्वागत किया था. जहां सलमान खान भी ओरी के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए थे. 

आखिर कौन है ओरी

 

 

आपको बता दें ओरी का पुरा नाम ओरहान अवतरमणि है. जिसे उनके जानने वाले प्यार से ओरी कहकर बुलाते है. ओरी एक बहुत ही अमीर घर से आते है. ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वह बिजनेसमैन सूरज के अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के बेटे हैं। अवत्रामणि एक बेहद अमीर परिवार है और वे शराब, होटल और रियल एस्टेट व्यवसाय में शामिल हैं। ओरी ने सारा अली खान के साथ अमेरीका में पढाई की है. जहां दोनों की दोस्ती हुई थी.  उनकी बॉलीवूड में भी काफी अच्छी पहचान है. ओरी जाह्नवी कपूर, नायसा देवगन, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसे कई स्टारकिड्स के फ्रेंडलिस्ट में टॉप पर आते है. 

ओरी को पार्टीज का बहुत शौक है और वह अक्सर ही बड़े-बड़े बॉलीवूड सितारों के साथ पार्टी करते दिखते है. ओरी अक्सर ही स्टार किड्स के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते रहते है. दिवाली पार्टी के दौरान कई बॉलीवूड सेलेब्स को ओरी के साथ फोटो खिंचवाते और सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा गया. जिसके बाद सभी की नजर इसपर गई. 

क्या काम करते हैं ओरी 

ओरी को बॉलीवूड सेलेब्य के साथ देख लोगों के मन में यह सवला भी उठा कि आखिर ओरी करता है क्या है ? जिससे सभी इसके दिवाने है. बता दें कि जब ओरी ने बिग बॉस में एंट्रा ली थी सलमान खान ने भी ओरी से यही सवाल किया था कि आखिर तुम करते क्या हो. इस पर ओरी ने कहा था कि  मैं बहुत सारा काम करता हूं। मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं। ओरी ने आगे बताया था कि लोग उनके पास फोन करते है कि वो उनके परिवार वालों के साथ वो जिस तरह के पोज बनाते है वैसा ही पोज बनाकर फोटा खिंचवाएं और इसके लिए लोग उसे 30 सो 40 लाख रूपये देते हैं. उनके पास इन तरह के कॉल हैंडल करने के लिए पांच मैंनेजर है. 

 

 

बता दें कि ओरी एक सोशल मीडिया एक्टिवस्ट और एक ट्रेन्ड एनिमेटर हैं. ओरहान अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर और प्राडा जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ  भी जुड़े हुए है. इन दिनों ओरी सोशल मीडिया पर एक बड़ी हस्ती बन चुके हैं. हर तरफ इसके ही चर्चे है. बॉलीवूड  हसीनाएं इस पर किस कदर जान छिड़कती हैं. ओरी के इंस्टाग्राम पर काफी अच्छे फॉलोवर्स है. उनका इंस्टाग्राम शानदार पोस्ट के साथ भरा हुआ है.