Bigg Boss 18 News: ईशा सिंह के नए टाइम गॉड बनने से अविनाश और विवियन खफा
बता दें कि बिग बॉस 18 के घर में ड्रामा ना हो और रिश्तों में दरार न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
Bigg Boss 18 News In Hindi: बिग बॉस 18 के घर में हाल ही में ईशा सिंह नई टाइम गॉड बनी हैं जिसके बाद अविनाश और विवियन दोनों ही काफी नाराज हो गए है। ऐसे में अविनाश की नाराजगी सबके सामने आ गई वहीं विवियन भी ईशा के इस बरताव से नाराज नजर आए, चलिए जानते है कि ऐसा क्यों हुआ
बता दें कि बिग बॉस 18 के घर में ड्रामा ना हो और रिश्तों में दरार न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बता दें कि विवियन और अविनाश ईशा से इसलिए नाराज़ है क्योंकि उसके टाइम गॉड बनने के बाद उन्हें काम करना पड़ रहा है, वहीं अविनाश बीमार होने के बाद भी काम कर रहा है, क्योंकि वे दोस्ती निभा रहा है।
वहीं इस मौके पर काम करते करते दोनों इस कदर नाराज हो गए की उन्होंने कहा की इसे तो टाइम गॉड बनाकर गलती कर दी। हालांकि दोनों ईशा को लेकर ये बात मजाक में कहते हैं। लेकिन लगता है कि काम से बचते बचते अब उन्हें ईशा का टाइम गॉड बनना ज्यादा नहीं भा रहा है। इसलिए उनके बीच में इस तरह की नोकझोक देखने को मिल रही है।
(For more news apart from Avinash and Vivian upset with Isha Singh becoming new Time God news In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)