Anant-Radhika Wedding: इस दिन सात फेरे लेंगे अनंत-राधिका, शादी का कार्ड हुआ वायरल

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

दोनों  की शादी की चर्चा पिछले साल से ही हो रही है।

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Card news in hindi

 Anant-Radhika Wedding Card: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के सिर पर सहरा सजने  जा रहा है. 29 वर्षीय अनंत अंबानी अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेने वाले है.

दोनों  की शादी की चर्चा पिछले साल से ही हो रही है। धमाकेदार सगाई के बाद साल 2024 की शुरुआत अंबानी परिवार में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग हुई। जामनगर में तीन दिनों तक ये फंक्शन चला वहीं अब उनका दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली में हो रहा है। 

इसी बीच दूल्हा-दुल्हन की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. दोनो की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में दोनों की शादी से लेकर रिसेप्शन तक की झलकियां हैं। दोनों कब और कहां शादी कर रहे हैं, कार्ड में सारी जानकारी है।

कब है अनंत और राधिका की शादी?

 यूरोप में दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई में शादी के बंधन में बंधेंगे. अनंत और राधिका की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। शादी तीन दिनों तक चलने वाली है. एएनआई ने एक शादी का कार्ड शेयर किया है.

अनंत और राधिका की शादी का कार्ड बेहद साधारण है। एक पेज के शादी कार्ड में शादी की तारीख, स्थान और ड्रेस कोड के बारे में जानकारी होती है। दोनों की शादी 12 जुलाई को होगी. फिर अगले दिन (13 जुलाई) को शुभ आशीर्वाद का आयोजन किया जाता है। फिर तीसरे और आखिरी दिन (14 जुलाई) को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होगी.

कहां होगी अनंत अंबानी की शादी?

अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इन दिनों यूरोप में चल रहा है। ऐसे में अब लोगों की नजरें इस कपल के वेडिंग वेन्यू पर टिकी हुई हैं. अब शादी के कार्ड में साफ है कि शादी कहां होगी. अनंत और राधिका की शादी की रस्में मुंबई में नीता अंबानी के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगी।

(For more news apart from  Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Card news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)