Jasmine Sandlas And B Praak News: प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे जैस्मीन सैंडलस और बी प्राक, जपा 'राधे-राधे' मंत्र

Rozanaspokesman

मनोरंजन, ट्रेंडिंग

इस मौके पर जैस्मीन सैंडलस भगवान का गाना गाते हुए वीडियो में नजर आ रहीं हैं

Jasmine Sandlas and B Praak reached the court of Premanand Maharaj news in hindi

Jasmine Sandlas And B Praak News In Hindi: प्रेमानंद महाराज के दरबार में अक्सर कई बड़े बड़े कलाकार पहुंचते है। वहीं उनका आशीर्वाद लेते है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें प्रेमानंद महाराज के दरबार में जैस्मीन सैंडलस और बी प्राक उनके दर्शनों के लिए पहुंचे और उनसे बात की।

इस मौके पर जैस्मीन सैंडलस भगवान का गाना गाते हुए वीडियो में नजर आ रहीं हैं, वहीं उन्होंने 'राधे-राधे' शब्दों का गुणगान किया। प्रेमानंद महाराज इस दौरान बी प्राक और जैस्मीन सैंडलस के साथ संवाद करते नजर आए।

वहीं इस दौरान गायक बी प्राक ने प्रेमानंद महाराज से संवाद के दौरान कहा की वे चाहते है कि उनका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहे। जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने इसका बेहद स्नेहपूर्वक जवाब दिया। जिसके बाद इस दौरान गायकों के साथ प्रेमानंद महाराज की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।

(For more news apart from Jasmine Sandlas and B Praak reached the court of Premanand Maharaj news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)