निमृत ने दी आखिरी रैंकिंग अंकित को तो भड़क पड़े एक्टर, दिया करारा जवाब
निमृत ने रैंकिंग में अंकित को रखा लास्ट में, जिसके बाद अंकित ने अपने एक जवाब से सभी घरवालों की बोलती बंद कर दी।
Big boss 16: कैप्टन बनने के बाद निमृत को 'बिग बॉस' की तरफ से एक पावर मिली, जिसमें अभिनेत्री ने अपने हिसाब से घरवालों को रैंकिंग दी। इस दौरान उन्होंने अंकित को आखिरी रैंक पर रखा है।
'बिग बॉस 16' के घर में रोज नया बवाल देखने को मिल रहा है। घर में दो ग्रुप बने हुए हैं और यह चीज दर्शकों को भी साफ देखने को मिल रहा है। एक तरफ साजिद खान की मंडली है और इस मंडली की सदस्य निमृत कौर अहलूवालिया इन दिनों घर की रानी हैं, जो कड़क अंदाज में नजर आ रही हैं। कैप्टन बनने के बाद निमृत को 'बिग बॉस' की तरफ से एक पावर मिली, जिसमें अभिनेत्री ने अपने हिसाब से घरवालों को रैंकिंग दी। इस दौरान निमृत ने अंकित गुप्ता को लास्ट में रखा, जिसके बाद अंकित ने अपने एक जवाब से सभी घरवालों की बोलती बंद कर दी।
यह माजरा आपको अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा और शो के मेकर्स ने इस पूरे बवाल का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसमें देखा जा सका है कि निमृत कौर घरवालों को उनके योगदान के हिसाब से रैंकिंग देना शुरू करती हैं।
इस टास्क में वह पहले नंबर पर शिव ठाकरे को रखती हैं। शिव का नाम सुनते ही अर्चना भड़क जाती हैं और बोलती हैं अब देखना पांचवें नंबर तक इसी की पूरी मंडली आएगी। निमृत दूसरे नंबर पर सौंदर्य और तीसरे नंबर पर अब्दु को रखती हैं।
इसके बाद निमृत पांचवें नंबर पर साजिद खान को खड़ा करती हैं और निमृत का यह फैसला प्रियंका चौधरी को बिल्कुल पसंद नहीं आता और वह कहती हैं कि क्या तुम्हें लगता है कि साजिद खान टास्क में भी अपना पूरा योगदान देते हैं। वहीं, सातवें नंबर पर शालीन, आठवें पर टीना, नौवें नंबर पर एमसी स्टेन, 10वें नंबर सुंबुल तौकीर खान होती हैं। इस बीच निमृत 11वें नंबर पर अंकित गुप्ता को रखती हैं।
निमृत कौर का यह फैसला सुन हमेशा शांत रहने वाले अंकित गुप्ता भी भड़क पड़ते हैं। इस पूरे बवाल में अंकित सिर्फ एक लाइन बोलते हैं और पूरे माहौल को अपनी तरफ कर लेते हैं। अंकित गुप्ता, निमृत के फैसले पर जवाब देते हुए कहते हैं कि अगर मैं सबसे कम इन्वॉल्वमेंट के बाद भी 9वें हफ्ते में सिर्फ एक बार नॉमिनेट होकर यहां तक हूं, यह आप सबके मुंह पर चांटा है।
सोशल मीडिया पर अंकित के जवाब की जमकर तारीफ हो रही है। तो दूसरी तरफ इस प्रोमो से साफ है कि आने वाले एपिसोड में घर में खूब बवाल देखने को मिलेगा, जिससे दर्शक खूब एंटरटेन होंगे।