Bigg Boss 18 News: टास्क में बहस के बाद शिल्पा को समझ आई दोस्ती, करण ने जमकर कसे ताने..
ईशा सिंह को 'टाइम गॉड' बनाने शिल्पा शिरोडकर के फैसले के बाद से करणवीर मेहरा के साथ-साथ कई कंटेस्टेंट उनसे नाराज नजर आए।
Bigg Boss 18 News In Hindi: 'बिग बॉस 18' के घर में शिल्पा शिरोडकर ने एक बार फिर करण को ठुकरा कर ईशा सिंह को 'टाइम गॉड' बना दिया है। लेकिन अब टाइम गॉड बनने के बाद लगता है ईशा सिंह के तेवर बिल्कुल बदल गए हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा को बचाने के लिए करण वीर मेहरा पर झूठा आरोप लगाया। बिग बॉस 18 के घर में 9वें 'टाइम गॉड' को चुनने की जिम्मेदारी एक बार फिर शिल्पा शिरोडकर को सौंपी गई। उन्होंने करण वीर और ईडन रोज की टीम को रिजेक्ट कर ईशा सिंह को 'टाइम गॉड' बना दिया था।
शिल्पा शिरोडकर को समझ आया क्या होती है दोस्ती
जिसके बाद हुए टास्क में दोस्ती क्या होती है शिल्पा शिरोडकर को ये देखने को मिला। कैसे दोस्त को सही बनाया जाता है, चाहे वो गलत क्यों न हो। जिसके बाद करण ने खुद ईशा को धन्यवाद दिया। वहीं शिल्पा शिरोडकर को ताने कसे की देखिए ये होती है दोस्ती, तो सही को गलत बना रही है..
गौर हो कि जहां ईशा सिंह को 'टाइम गॉड' बनाने शिल्पा शिरोडकर के फैसले के बाद से करणवीर मेहरा के साथ-साथ कई कंटेस्टेंट उनसे नाराज नजर आए। वहीं अब करणवीर ने शिल्पा शिरोडकर को अपना निशाना बना लिया है। वे कई बार उन्हें ताने दे रहे है। जो घर में देखने को मिल रहा है।
टास्क के दौरान ईशा सिंह पर चिल्लाए करणवीर
ईशा को गलत फैसला लेते देख करणवीर ने उनसे कहा, "ईशा, आप किसी से भी पूछ सकती हैं। मैं यहीं बैठा था।" दिग्विजय सिंह राठी और शिल्पा शिरोडकर भी उनकी बात से सहमत थे। लेकिन ईशा सिंह ने सबको चुप कराते हुए कहा, "मैं समय की देवी हूं और मैं ही फैसला लूंगी। यहां मेरा फैसला सही है।" ईशा की बात सुनकर करण ने शिल्पा शिरोडकर से कहा, "क्या यही आपकी निष्पक्षता है, इसीलिए आपने ईशा को टाइम गॉड बनाया।"
(For more news apart from Shilpa understood friendship after argument in task Bigg Boss 18 News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)