Bigg Boss 17: वीकेंड का वार में आयशा पर भड़के सलमान खान, कहा आप दोनों का रिस्ता समझ नहीं आ रहा, क्या गेम...
प्रोमों में सलमान खान आयशा से पूछते नजर आ रहे हैं कि आयशा मकसद क्या है आपका इस शो में आने का ...
Bigg Boss 17 News: बिग बॉस 17 में इम दिनों खुब हंगामा देखने को मिल रहा है. जहां आयशा के आने बाद मुनव्वर और मन्नारा के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली वहीं अब नए प्रोमों में सलमान आयशा और मुनव्वर पर बरसते नजर आ रहे हैं. बता दें कि आयशा जब घर में आई थी तो वह आते ही मुनव्वर पर सवालों के बौछाड़ कर दिए थे वहीं धीरे-धीरे आयशा में अलग ही बदलान देखने को मिला।
आयशा ने जो भी घर के बाहर कहा वैसा घर के अंदर कुछ नहीं दिखा। वो घर में सबसे ज्यादा मुनव्वर के साथ ही नजर आ रही है. जो लोगों के समझ में नहीं आ रहा है। लोगों का कहा है कि वो इतनी जल्दी बदल गई वहीं कई कह रहे हैं कि आयशा बस बिग बॉस में आना चहती थी. बता दें कि यह लोगों को ही नहीं सलमान खान को भी समझ में नहीं आ रहा है. सामने आए प्रोमों में सलमान खान भी आयशा से यहीं सवाल करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Year Ender 2023: साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे पंजाब के कई बड़े नेता, कितनों के घर गूंजी किलकारी
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
मुनव्वर और आयशा पर जमकर बरसे सलमान खान
प्रोमों में सलमान खान आयशा से पूछते नजर आ रहे हैं कि आयशा मकसद क्या है आपका इस शो में आने का ... इस पर आयशा कहती है सर मुझे अपोलोजी चाहिए थी. इस पर सलमान भड़क जाते हैं और कहते है आपको अपोलोजी नेशनल टीवी पर चाहिए थी. झगड़े हर किसी के बीच में होते हैं यार। लेकिन नेशनल टेलीविजन पर आकर एक शो में नहीं होते मुनव्वर। वहीं सलमान मुनव्वर पर भी भड़क रहे हैं और कह रहे हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन में आप क्या-क्या बोल जाते हो यहां पर आपसे बोला नही जाता।
वहीं सलमान खान यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि जिस तरह आपको रिस्ता दिख रहे है वो नाराजगी वाला नहीं है. ये बोली जा रही है आप मनाए जा रहे हो. आयशा आप बताए कि इसका असली मतलब क्या है. ये क्या गेम चल रहा है यार?''
सलमान खान की फटकार के बाद आयशा काफी रोती नजर आ रही है. आयशा अंकिता के सामने बहुत रो रही है और जब मुनव्वर उसके पास आता है तो मुनव्वर पर काफी गुस्सा करते नजर आ रही है. वह कह रही है कि आज के बाद मुझे सकल मत दिखाना मुनव्वर अपनी।
बता दें कि फिलहाल अटकलें लगाई जा रही थी कि आयशा घर से बेघर हो सकती है. क्यांकि वो घर में कई बार बेहोश हो चुकी है. पर खबरें ये भी है कि आयशा को काफी अच्छे वोट मिला है तो घऱ से बेघर नहीं होगी।
(For more news apart from Salman Khan angry at Ayesha in Weekend Ka Vaar news in Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)