Kapil Sharma News: पत्नी के साथ जालंधर पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा, देसी घी के पराठे का उठाया लुत्फ
उन्होंने मॉडल टाउन के मशहूर देसी घी के परांठे का आनंद लिया. कपिल शर्मा की ससुराल भी जालंधर में है।
Comedian Kapil Sharma reached Jalandhar with his wife: अपनी कॉमेडी से देशभर के दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा खाने-पीने के भी बेहद शौकीन हैं। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ शर्मा के साथ जालंधर पहुंचे। उन्होंने मॉडल टाउन के मशहूर देसी घी के परांठे का आनंद लिया. कपिल शर्मा की ससुराल भी जालंधर में है।
ये भी पढें : 'Umapathi' Movie OTT Release Update : जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म अनुराग, अविका गौर की 'उमापति'
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
मुंबई से जालंधर पहुंचे कपिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने मुंबई में सोशल मीडिया पर परांठे का एक वीडियो देखा था. इसके बाद उन्हें वीर देविंदर से परांठा खाने की इच्छा हुई. आज यहां पहुंचे. कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने कार में बैठकर परांठे खाए और फिर सड़क पर खड़े होकर चाय पी। कपिल ने वीर देविंदर के परांठे की भी तारीफ की.
(For more news apart from Comedian Kapil Sharma arrived in Jalandhar with his wife news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)