Tom Holland: इंडिया पहुंचे 'स्पाइडर मैन' टॉम हॉलैंड और जेंडाया
हॉलैंड पिंक कलर की टी-शर्ट, डेनिम की जैकेट, पैंट पहने और टोपी लगाए नजर आ रहे हैं।
मुंबई: 'स्पाइडर मैन' फिल्म से दुनियाभर में छाने वाली टॉम हॉलैंड और जेंडाया इंडिया आए हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हॉलीवुड की इस पॉपुलर जोड़ी को कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हालांकि दोनों ने भारत यात्रा के संबंध में अपने सोशल मीडिया खातों पर कोई जानकारी नहीं दी है।
हॉलैंड पिंक कलर की टी-शर्ट, डेनिम की जैकेट, पैंट पहने और टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं ज़ैंडेया काले रंग की ड्रेस में नजर आईं। बता दें कि टॉम हॉलैंड और जेंडाया पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
जेंडाया और Tom Holland के इंडिया आने की वजह का , भी पता चल गया है। खबरों के अनुसार, हॉलैंड और ज़ैंडेया शहर में नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के लिए आया है, जो सप्ताहांत में होने वाला है।
दोनों कलाकार ‘स्पाइडर मैन’ श्रृंखला की फिल्म ‘होमकमिंग’ (2017), ‘फार फ्रॉम होम’ (2019) और ‘नो वे होम’ (2021) में साथ नजर आ चुके हैं।