Fact Check: 2019 में दलित लड़की से हुए रेप के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है- फैक्ट चेक रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2019 का है और बिहार का है जहां एक दलित लड़की के...
आरएसएफसी (टीम मोहाली) - सोशल मीडिया पर रेप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि एक दलित मुस्लिम लड़की के साथ हिंदू युवकों ने रेप किया और उसका वीडियो वायरल कर दिया।
ट्विटर अकाउंट सिख आर नॉट हिंदू ने एक वायरल वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि एक दलित मुस्लिम लड़की के साथ हिंदू पुरुषों ने बलात्कार किया और उसका वीडियो वायरल कर दिया गया। इस यूज़र ने वीडियो के स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2019 का है और बिहार का है जहां एक दलित लड़की के साथ मुस्लिम युवकों ने रेप किया था और उसका वीडियो वायरल कर दिया था। लड़की से रेप करने वाले लोग हिंदू समुदाय से नहीं हैं।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकाल कर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल दावा भ्रामक है
हमें इस मामले से जुड़ी कई पुरानी रिपोर्ट्स मिलीं। बता दें कि इस मामले में रेप के आरोपी हिंदू समुदाय से नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय से थे। ABP News ने 26 सितंबर 2019 को एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें इस वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था। खबर के मुताबिक, बिहार के कौशांबी में हुए रेप कांड के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सराय अकील इलाके से मोहम्मद आकिब उर्फ बड़का को गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़का पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बता दें कि कौशांबी सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी छोटका उर्फ आतंकवादी को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान छोटका घायल हो गया और पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का तीसरा आरोपी बड़का फरार था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना का दूसरा आरोपी मोहम्मद नाजिम था जो घटना का वीडियो बना रहा था। जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने नाजिम को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे थे।
इस मामले में मुख्य आरोपी छोटका उर्फ आतंकवादी की गिरफ्तारी की खबर यहां क्लिक करके पढ़ी जा सकती है और एबीपी न्यूज की खबर यहां क्लिक करके पढ़ी जा सकती है।
हमारी खोज के दौरान हमें एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें पीड़िता का बयान भी शामिल था। बयान के मुताबिक, पीड़ित लड़की जब खेत में घास काटने गई थी तो उसके साथ रेप की घटना हुई और जब उसके पिता मामले की शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने उसके पिता की भी पिटाई की।
आपको बता दें कि इस घटना के 5 महीने बाद कोर्ट का मुख्य फैसला आता है और मामले में तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2019 का है और बिहार का है जहां एक दलित लड़की के साथ मुस्लिम युवकों ने रेप किया था और उसका वीडियो वायरल कर दिया था। लड़की से रेप करने वाले लोग हिंदू समुदाय से नहीं हैं।
(नोट- खबर की गंभीरता को देखते हुए हमने इस खबर में वायरल वीडियो का लिंक और वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर नहीं किया है।)