Fact Check Today: मुख़्तार अंसारी के जनाजे का नहीं है यह वायरल वीडियो, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा जनाजे का वीडियो मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा का नहीं है।

Fact Check Mukhtar Ansari Last Rites Viral Video Bareilly Sharif Dargah Fake News

Claim

बहुजन समाज पार्टी के नेता रहे मुख्तार अंसारी को 28 मार्च 2024 को रात में उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नेता की मौत से उनके समर्थक सदमे में हैं और इसी के चलते सरकार से सवाल कर रहे हैं। इन तमाम दावों के बीच दिवंगत आत्मा को 30 मार्च 2024 को मुस्लिम रीती रिवाज़ों के तहत सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अब जनाज़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि मुख़्तार अंसारी की अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए।

इस वीडियो को न सिर्फ आम जनता बल्कि कई राजनीतिक नेताओं ने भी शेयर किया है। इन पोस्ट को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा जनाजे का वीडियो मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा का नहीं है। मुख्तार की मौत से पहले से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। यह वीडियो अक्टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है।

Investigation 

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान दे देखा और पाया कि वीडियो में "isaqlaini" नाम का वॉटरमार्क लगा हुआ है।

अब हमने इस नाम को गूगल पर खोजा और हमें इसी नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला जहां इस जनाजे का वीडियो 19 जनवरी 2024 को शेयर किया गया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "Hazrat Peero Murshid Shah Saqlain Miyan Huzoor R.A #Janaza_Shareef #22october2023 #Bareilly_Shareef #islamicpost #Muslims #sufi #india #reelsinstagram #r #janaza # #viralreels #bareilly #islamiyagroud #instagram #share #muslims #wisal #miyanHuzoor #?"

मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो "शाह स्केलेन मियां" के अंतिम जनाजे का है। आपको बता दें कि इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया और हमें इस अंतिम यात्रा से जुड़े कई यूट्यूब पर वीडियो मिले। इन वीडियो को नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है।

 

हमें मौजूद जानकारी से पता चला कि यह अंतिम यात्रा बरेली शरीफ दरगाह में निकाली गई थी। जब हमने गूगल मैप्स से इस दरगाह की तस्वीरें देखीं तो वायरल वीडियो में दिख रही हरी इमारत बिल्कुल बरेली दरगाह जैसी दिख रही थी, जिससे साफ हो गया कि यह वीडियो बरेली शरीफ दरगाह के करीब है।

"रोज़ाना स्पोक्समैन इस वीडियो की वास्तविक तारीख की पुष्टि नहीं करता है लेकिन पुष्टि करता है कि वीडियो मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा का नहीं है क्योंकि वीडियो अक्टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है।"

Conclusion

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा जनाजे का वीडियो मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा का नहीं है। मुख्तार की मौत से पहले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। यह वीडियो अक्टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है।

Result- Misleading

Our Sources 

Instagram Video Uploaded By User isaqlaini690 on 19 Jan 2024

Youtube Livestream Video Uploaded By The Leader Hindi On 22 October 2023

Youtube Video Uploaded By Isaqlaini6 On 22 October 2023

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  पर ई-मेल करें।

"आपको बता दें कि इस वीडियो को रोज़ाना स्पोक्समैन ने भी 30 मार्च 2024 को इसी वायरल दावे के साथ शेयर किया था और मामले की पुष्टि होते ही इस वीडियो को हटा दिया गया था।"


(For more Punjabi news apart from  Fact Check Mukhtar Ansari Last Rites Viral Video Bareilly Sharif Dargah Fake News, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)