क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर रतन टाटा का फर्जी बयान वायरल
उद्योगपति रतन टाटा ने खुद सफाई देकर वायरल दावे का खंडन किया है।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर भारतीय उद्योगपति रतन टाटा के नाम पर क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। दावे के मुताबिक, आईसीसी द्वारा अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान पर जुर्माना लगाने के बाद उद्योगपति ने क्रिकेटर की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया और कहा कि वह राशिद खान का जुर्माना भी भरेंगे।
एक्स अकाउंट जगदीश सिस्टा ने वायरल दावे को शेयर करते हुए लिखा, "Ratan Tata has once again shown his greatness. Rashid Khan, Afghanistan spinner, after defeating NaPak, took the Indian flag and ran around the ground on victory lap and shouted Bharat Mata ki Jai. NaPak complained to ICC about his action. ICC and all other world sports"
दावे का हिंदी अनुवाद, "रतन टाटा ने एक बार फिर अपनी महानता दिखाई है। पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भारत माता दी जय के नारे लगाते हुए भारत का झंडा लेकर मैदान पर दौड़े। पाकिस्तान ने इस हरकत की शिकायत आईसीसी को की। आईसीसी और अन्य सभी विश्व खेल"।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया है। उद्योगपति रतन टाटा ने खुद सफाई देकर वायरल दावे का खंडन किया है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले मामले पर कीवर्ड सर्च किया।
रतन टाटा ने दावे का किया खंडन
आपको बता दें कि अगर रतन टाटा ने किसी क्रिकेटर के प्रति ऐसा प्रयास किया होता तो वह सुर्खियां बटोरते, लेकिन हमें वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई खबर नहीं मिली। हालाँकि, हमें वायरल दावे का खंडन करने वाली कई रिपोर्टें मिलीं।
रतन टाटा ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से वायरल दावे का खंडन किया और लिखा, "I have made no suggestions to the ICC or any cricket faculty about any cricket member regarding a fine or reward to any players. I have no connection to cricket whatsoever. Please do not believe WhatsApp forwards and videos of such nature unless they come from my official platforms."
इस कैप्शन का हिंदी अनुवाद, "मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट संकाय को किसी भी क्रिकेट सदस्य के बारे में किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना लगाने या इनाम देने का कोई सुझाव नहीं दिया है। मेरा क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है। कृपया व्हाट्सएप फॉरवर्ड और इसी तरह के वीडियो जब तक मेरे आधिकारिक मंच से न आएं तब तक विश्वास न करें।""
साफ है कि वायरल दावा फर्जी है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया है। उद्योगपति रतन टाटा ने खुद सफाई देकर वायरल दावे का खंडन किया है।