आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने नहीं किया डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान, Fact Check रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

अब इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।

Fact Check on Arvind Kejriwal insults Bhimrao Ambedkar viral video News In Hindi

Fact Check News: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "हम बैठे थे तो कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर संविधान लिखा होगा।''

अब इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।

बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने एक वायरल वीडियो शेयर कर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं किया है। असल वीडियो 2012 का है जब अरविंद केजरीवाल एक भाषण के दौरान कांग्रेस के संविधान पर निशाना साध रहे थे।

Investigation

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो पर कीवर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि हमें ऐसे कई पोस्ट मिले जिनमें ओरिजिनल वीडियो शेयर किए गए थे।

वायरल क्लिप अधूरा है

हमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो का एक लंबा संस्करण साझा किया। मनीष सिसोदिया ने यह ट्वीट मनोज तिवारी के उस ट्वीट के जवाब में किया जिसमें उन्होंने यह वायरल वीडियो शेयर किया था।

लंबे वीडियो को ट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा, "मनोज तिवारी जी सांसद हो, थोड़ी तो शर्म करो। झूँठ ट्वीट कर रहे हो । सस्ते trollers जैसा बर्ताव करना बंद करो। अपनी नहीं तो कम से कम सांसद पद की तो इज्जत करो।"

इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि ''मैंने सभी पार्टियों का संविधान पढ़ा है। कांग्रेस का संविधान कहता है कि कोई भी कांग्रेसी शराब नहीं पिएगा। जब हम बैठे थे तो कोई कह रहा था कि जिसने संविधान लिखा होगा उसने भी दारू पीकर संविधान लिखा होगा।”

साफ था कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के संविधान की बात कर रहे थे और उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं किया है।

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए इस भाषण का पूरा वीडियो आम आदमी पार्टी के यूट्यूब अकाउंट पर उपलब्ध है, जिसे 3 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया था। जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने यह भाषण 25 नवंबर 2012 को दिल्ली के राजघाट पर दिया था।

Conclusion

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं किया है। असल वीडियो 2012 का है जब अरविंद केजरीवाल एक भाषण के दौरान कांग्रेस के संविधान पर निशाना साध रहे थे।

Our Sources 

Tweet By Manish Sisodia 

Video Uploaded By  AAP YouTube Account On 3rd-Dec-2012