फिलिस्तीनी बच्चे का यह शव कोई प्लास्टिक की गुड़िया नहीं है, राइट विंग एक्टिविस्ट ने फैलाया झूठ

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

शव 5 महीने के फ़िलिस्तीनी बच्चे का था जिसे उसकी माँ अंतिम विदाई दे रही थी।

Fact Check Right Wing Activist Mr Sinha Shared Fake News Claiming A Real Body As A Plastic Toy

RSFC (Team Mohali)-  खुद को हिंदू राइट एक्टिविस्ट बताने वाले मिस्टर सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक मां को अपने बच्चे के शव को गोद में लेकर रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए सिन्हा ने फिलिस्तीनियों पर निशाना साधा और दावा किया कि यह कोई असली शव नहीं बल्कि प्लास्टिक की गुड़िया है जिसे यह महिला पकड़कर रोने का नाटक कर रही है।

एक्स अकाउंट "मिस्टर सिन्हा" ने वायरल वीडियो शेयर किया और लिखा, "That's a plastic/toy baby. Heights of propaganda ????"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कोई प्लास्टिक की गुड़िया नहीं बल्कि असली शरीर का है। शव 5 महीने के फ़िलिस्तीनी बच्चे का था जिसे उसकी माँ अंतिम विदाई दे रही थी।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि वीडियो में "Omar_aldirawi" नाम का वॉटरमार्क दिखाई दे रहा है और वीडियो में शब्द धुंधले किए हुए हैं।

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए, हमने ब्राउज़र पर Omar_aldirawi कीवर्ड सर्च किया और हमें यह असल वीडियो मिला।

"वीडियो में असली शव है"

जांच के दौरान हमने पाया कि उमर_अलदीरावी एक फिलिस्तीनी फोटो जर्नलिस्ट हैं और उन्होंने इस मूल वीडियो को 1 दिसंबर, 2023   को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, "A mother bid farewell to her martyr child, who was no more than 5 months old and was one of the targets of the occupation. This morning after it violated the truce"

कैप्शन के मुताबिक, शव 5 महीने के बच्चे का है जिसकी मां उसे अंतिम विदाई दे रही है। यह फिलिस्तीनी बच्चा इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का शिकार बना।

हमें इस बच्चे की तस्वीरें स्टॉक इमेज वेबसाइट Getty Images पर अपलोड मिलीं। यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर 1 दिसंबर की है और इस 5 महीने के बच्चे का नाम मुहम्मद हानी अल-ज़हर है, जिसे उसकी मां अस्माहन अतिया अल-ज़हर और दादा अतिया अबू अमरा द्वारा अल-अक्सा शहीद अस्पताल लाया गया था। इस तस्वीर को फोटो जर्नलिस्ट अली जदल्ला/अनादोलू के हवाले से साझा किया गया।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कोई प्लास्टिक की गुड़िया नहीं बल्कि असली शरीर का है। शव 5 महीने के फ़िलिस्तीनी बच्चे का था जिसे उसकी माँ अंतिम विदाई दे रही थी।

(नोट- इस मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हमने इस खबर में बच्चे की कोई तस्वीर साझा नहीं की है। इस बच्चे की मौत की जानकारी खबर में लिखे अंग्रेजी कीवर्ड सर्च करके पढ़ी जा सकती है।)