Fact Check: नूंह हिंसा पर वायरल हुआ रणजीत सिंह ढडरियांवाले का फर्जी बयान
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर सिख धर्म प्रचारक रणजीत सिंह ढडरियांवाले का एक बयान मीडिया आउटलेट प्रो पंजाब टीवी के हवाले से वायरल हो रहा है। बयान के मुताबिक, रणजीत सिंह ढडरियांवाले ने नूंह हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि अगर शांति भंग करने वालों पर एनएसए नहीं लगाया गया तो वह आत्महत्या कर अपने प्राण त्याग देंगे।
फेसबुक यूजर 'Prabhjot Singh Chauhan' ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया कि रणजीत सिंह ढडरियांवाले ने नूंह हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि अगर शांति भंग करने वालों पर एनएसए नहीं लगाया गया तो वह आत्महत्या कर अपने प्राण त्याग देंगे।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है। मीडिया संस्थान के नाम पर फर्जी ग्राफिक्स बनाकर गलत बयान वायरल किया जा रहा है। आपको बता दें कि सर्च के दौरान हमें वायरल बयान जैसी कोई खबर नहीं मिली।
स्पोक्समैन की जांच
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले कीवर्ड सर्च के जरिए इस बयान के बारे में खबरें ढूंढनी शुरू कीं। सर्च के दौरान हमें रणजीत सिंह ढडरियांवाले द्वारा दिए गए ऐसे किसी बयान से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली। अगर रणजीत सिंह ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो वह सुर्खियां बटोरता लेकिन वायरल बयान के बारे में हमें कोई खबर नहीं मिली।
अब हमने इस ग्राफिक को मीडिया हाउस Pro Punjab TV के आधिकारिक फेसबुक पेज पर ढूंढना शुरू किया। हमें यह ग्राफ़िक मीडिया आउटलेट के फ़ेसबुक पेज पर नहीं मिला।
अब हमने अपनी पड़ताल को बढ़ाते हुए प्रो पंजाब टीवी के वरिष्ठ पत्रकार गगनदीप सिंह से बात की। हमसे बात करते हुए गगन ने वायरल पोस्ट को फर्जी बताया।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया है। मीडिया संस्थान के नाम पर फर्जी ग्राफिक्स बनाकर गलत बयान वायरल किया जा रहा है। आपको बता दें कि सर्च के दौरान हमें वायरल बयान जैसी कोई खबर नहीं मिली।