बस में खाकी वर्दीधारी की महिला से लड़ाई के वीडियो का जानें असल सच

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है.

Know The Real Truth Of DTC Homeguard and Woman Fight In The Bus

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खाकी वर्दी पहने एक शख्स को बस के अंदर एक महिला को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को पंजाब का बताकर वायरल कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

फेसबुक यूजर  "Gursewak mour" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "यह देखो क्या हो रहा है पंजाब"

इसी तरह, फेसबुक पेज "तीन करोड़ का जूस" ने वायरल वीडियो शेयर किया और कानून व्यवस्था पर तंज कसे।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है। यह वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि दिल्ली का है जहां घरेलू विवाद के चलते होम गार्ड ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो दिल्ली का है

इस मामले में लेकर हमें कई रिपोर्टेंं मिलीं। खबरों के मुताबिक, मामला दिल्ली का है, जहां एक होम गार्ड ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी।

The Lallantop  ने इस मामले पर एक खबर प्रकाशित की, जिसका शीर्षक था, "'बस में पुलिसवाले ने महिला यात्री को किया फिजिकली असॉल्ट', पूरा सच ये निकला"

इस खबर में मामले की जानकारी देते हुए कहा गया, 'रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि दोनों लोग पति-पत्नी हैं और उनका घरेलू झगड़ा चल रहा है। दोनों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है और इसी को लेकर दोनों के बीच ये विवाद हुआ। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पूरे मामले को लेकर अभी तक महिला की तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।''

इस रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना दिल्ली के राजघाट के पास हुई थी।

इस मामले से जुड़ी अधिक खबरें यहां और यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती हैं।

मतलब साफ था कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं है और मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है।. यह वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि दिल्ली का है जहां घरेलू विवाद के चलते होम गार्ड ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी।