प्रवासियों ने एक दिव्यांग पंजाबी को पीटा? नहीं, यह वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है, पढ़ें फैक्ट चेक रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है ..
RSFC (टीम मोहाली) - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एक दिव्यांग फल विक्रेता को बेरहमी से लात मारते हुए देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो पंजाब के लुधियाना का है जहां प्रवासी मजदूरों ने एक दिव्यांग फल विक्रेता की पिटाई कर दी।
फेसबुक पेज "मिस्टर पंजाब एक्सपेरिमेंट" ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "प्रवासी मजदूरों ने पंजाबी बंदे को मारी लात"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है जहां एक दिव्यांग फल विक्रेता को एक सफाई कर्मचारी द्वारा मुफ्त में फल नहीं देने पर पीटा गया था।
पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल:
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरें तलाशनी शुरू कीं।
यह वीडियो पंजाब का नहीं है
हमें एनडीटीवी इंडिया का 4 मई को किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें वायरल वीडियो को महाराष्ट्र का बताया गया। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "#Maharashtra: मुफ्त में केला नहीं देने पर सफाईकर्मी ने दिव्यांग ठेलेवाले को पीटा"
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने इस मामले को लेकर कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें सर्च करना शुरू किया। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर हमें कई खबरें मिलीं जिससे यह साबित हो गया कि यह वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, "महाराष्ट्र के भायंदर में 4 केले मुफ्त में देने से मना करने पर एक दिव्यांग फल बेचने वाले की पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई का आरोप एक सफाई कर्मी पर है। इस घटना का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित भायंदर पश्चिम में ठाकुर गली के बाहर अपने ठेले पर केले बेच रहा था। आरोपी ने उससे कथित तौर पर चार केले मुफ्त में मांगे थे। पीड़ित ने फ्री में केले देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर आरोपी सफाई कर्मी भड़क गया। उसने पीड़ित दिव्यांग फल बेचने वाले की पिटाई की और उसे जमीन पर पटक दिया।"
रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक, सफाई कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चूका है और दिव्यांग फल विक्रेता की बात करें तो किसी भी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि वह व्यक्ति पंजाबी था।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है जहां एक दिव्यांग फल विक्रेता को एक सफाई कर्मचारी द्वारा मुफ्त में फल नहीं देने पर पीटा गया था।