Fact Check: बीमार तेंदुए का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों के समूह को एक तेंदुए को परेशान करते देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो तारागढ़ गांव का है जहां तेंदुए ने कच्ची शराब की भट्टी से शराब पी ली जिसके कारण उसकी यह हालत हो गई थी।
फेसबुक पेज 'अपना चम्बा' ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "गांव तारागढ़ मे तेंदुआ कच्ची शराब की भट्टी से दारू पी गया ओर हो गया कमाल ,,,, भूल गया की वो तेंदुआ है"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया है। वीडियो में दिख रहा तेंदुआ बीमार था जिस कारण वह ऐसी हरकतें कर रहा था।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को लेकर कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें ढूंढनी शुरू की।
यह तेंदुआ दिमागी रोग से पीड़ित है
हमें इस वीडियो से जुडी कई खबरें मिली। रिपब्लिक भारत ने वीडियो रिपोर्ट 30 अगस्त 2023 को मामले को लेकर वीडियो रिपोर्ट शेयर कर शीर्षक लिखा, "MP: जब बीमार तेंदुए को छेड़ने लगे गांववाले, पीठ पर बैठकर की सवारी, ली सेल्फी"
यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक, "मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां गांववालों ने एक तेंदुआं को घेर लिया और उसके साथ खेलने लगे। आपने शायद ही कभी इतना शांत तेंदुआ देखा होगा। ये मामला देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के थाना पीपलरावां क्षेत्र का है जहां एक बीमार तेंदुए के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। "
अब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए मामले से जुडी खबरें तलाशनी शुरू की। नई दुनिया ने मामले की जानकारी देते हुए लिखा, "देवास के इकलेरा गांव में मिले बीमार तेंदुए में कैनाइन डिस्टेंपर संक्रमण की पृष्टि होने के बाद इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की चिंता बढ़ गई। बाकी जानवरों को संक्रमण से बचाने के लिए तेंदुए को चिड़ियाघर से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया। रविवार को देवास वन विभाग का दल तेंदुए को वापस लेकर चला गया। अब तेंदुए को ऐसे स्थान पर रखा जाएगा, जहां बाकी वन्य प्राणी उसके संपर्क में न आए। वन अफसरों ने सोनकच्छ वनक्षेत्र को आइसोलेशन के लिए बेहतर बताया है, जहां पशु चिकित्सक व वनकर्मी उसकी निगरानी कर सकें।"
यह खबर यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
इस मामले को लेकर हमें कई खबरें मिली। NDTV का मामले को लेकर ट्वीट नीचे देखा जा सकता है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया है। वीडियो में दिख रहा तेंदुआ बीमार था जिस कारण वह ऐसी हरकतें कर रहा था।